कारागार मंत्री जयकुमार जैकी एक के बाद एक ग्रामसभा में जा रहे हैं। अमौली में भी युवाओं की टोली के साथ कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में समझाया। टोली में डॉक्टर भी हैं, जो ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व इलाज के बारे में जागरूकर रहे थे। ग्रामीणों को कोरोना किट दी जा रही है। गांव में सफाई कर्मियों के साथ बैठक और गांव की हर गली को स्वच्छ रखने की नसीहत दी जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में जाकर कोरोना की जांच के लिए ले जाया जा रहा है।
कोरोना को हराने के लिए बनायी वानर सेना, जरूरतमंदों की कर रहे मदद
अन्य विधानसभाओं में भी बेहतर स्थिति
मंत्री जैय कुमार सिंह जैकी अपने निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद के साथ-साथ घाटमपुर और बिंदकी आदि में भी ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटीलेटर की व्यवस्था करवा रहे हैं। इसकी वजह से जहानाबाद कोविड-19 में रोल मॉडल बन गया है।
दो गज के साथ लगाई चौपाल
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक और ग्रामपंचायत, नगरपालिका व नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों के साथ चौपाल लगाकर कोरोना के बारे में जानकारी दी जा रही है। गांव, मोहल्ले, कस्बों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है।
फैक्ट्री मालिकों ने भेजे ट्रेन के ऑनलाइन टिकट, श्रमिकों को भोजन के लिए किया पेटीएम
सभी का मिल रहा सहयोग ग्रामप्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही गांव के युवाओं को भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया गया है। गांव में मॉस्क, सेनेटाइजर के साथ दो गज दूरी का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। ग्रामप्रधान, जिलापंचायत सदस्य व क्षेत्र पंत्रायत सदस्य सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है।
अप्रैल में जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर आई शहर, कस्बों के साथ ही गांव में स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों की जांच की। जिसका असर ये हुआ कि शुरूआत में कोरोना वायरस से संक्रमित ग्रामीणों की जांच हो गई और समय से उनका इलाज होने से जान भी बच गई। विधानसभा में एक भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई।