scriptKanpur Violence : कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा को कैदी कर रहे परेशान, पूछते हैं बिरयानी बनाने का तरीका | Kanpur violence accused Mukhtar Baba harassed prisoner asks how to make biryani | Patrika News
कानपुर

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा को कैदी कर रहे परेशान, पूछते हैं बिरयानी बनाने का तरीका

Kanpur Violence कानपुर हिंसा के एक आरोपी मुख्तार बाबा ऊर्फ बिरयानी बाबा आजकल न्यायिक हिरासत में हैं। इस वक्त जेल में बंद हैं। अब मुख्तार बाबा की जेल में हालात काफी खराब है। जेल में जो उनके साथ हो रहा है, उसकी कल्पना उन्होंने कभी सपने में भी नहीं की होगी।

कानपुरJul 08, 2022 / 01:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा को कैदी कर रहे परेशान, पूछते हैं बिरयानी बनाने का तरीका

Kanpur Violence : कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा को कैदी कर रहे परेशान, पूछते हैं बिरयानी बनाने का तरीका

कानपुर हिंसा के एक आरोपी मुख्तार बाबा ऊर्फ बिरयानी बाबा आजकल न्यायिक हिरासत में हैं। इस वक्त जेल में बंद हैं। अब मुख्तार बाबा की जेल में हालात काफी खराब है। जेल में जो उनके साथ हो रहा है, उसकी कल्पना उन्होंने कभी सपने में भी नहीं की होगी। और बार-बार अल्लाह से अपने अपराध के लिए माफी मांग रहे होंगे इस बार बचा लो आगे कभी ऐसा नहीं करूंगा। सूत्र बता रहे हैं कि, जेल में बंद मुख्तार बाबा ऊर्फ बिरयानी बाबा को अन्य कैदी परेशान कर रहे हैं। बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा से जेल के अन्य कैदी बार-बार बिरयानी बनाने का तरीका पूछते हैं और उन्हें चिढ़ाकर परेशान करते हैं।
बिरयानी बनाकर खिलाने की मांग

मुख्तार बाबा, पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में कानपुर में जुमे की नमाज के बाद तीन जून को भड़की हिंसा के आरोपी हैं। जेल के सूत्र ने जानकारी दी है कि, मुख्तार बाबा से जेल में बंद अन्य कैदी न केवल बिरयानी बनाने का तरीका पूछते हैं, बल्कि जेल में ही बिरयानी बनाकर खिलाने की भी मांग करते हैं।मुख्तार बाबा को बेकनगंज में घातक हथियारों के साथ दंगा और हिंसा के तीन मामलों में नामित किया गया था और बाद में 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुख्तार बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें – राज बब्बर को 2 साल की सजा, 8500 रुपए का जुर्माना

दो और प्रतिष्ठान ने सील

इससे पहले जिला प्रशासन ने रविवार को कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा के दो और प्रतिष्ठान सील कर दिया था। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जाजमऊ में डिफेंस कॉलोनी और किदवई नगर के एक मॉल में मुख्तार के स्‍वामित्‍व वाले रेस्त्रां में खाद्य सामग्री के नमूने असुरक्षित पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Hindi News / Kanpur / Kanpur Violence : कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा को कैदी कर रहे परेशान, पूछते हैं बिरयानी बनाने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो