scriptयूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर कानपुर के हैलट में बनेगा | Kanpur UP first Black Fungus Center hailet hospital mucormycosis | Patrika News
कानपुर

यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर कानपुर के हैलट में बनेगा

Kanpur UP first Black Fungus Center – इस ब्लैक फंगस सेंटर में विशेषज्ञ भी होंगे और दवाएं भी होगी उपलब्ध – ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी के लिए बनेंगे अलग-अलग वार्ड – इस सेंटर पर इलाज तो होगा ही ब्लैक फंगस पर रिसर्च भी होगी

कानपुरMay 23, 2021 / 12:41 pm

Mahendra Pratap

CM yogi

CM yogi

कानपुर. Kanpur UP first Black Fungus Center यूपी में ब्लैक फंगस के रोजाना नए नए केस आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इस महामारी घोषित कर दिया है। अब कानपुर के हैलेट अस्पताल को यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का ऐलान किया है। इस ब्लैक फंगस सेंटर में विशेषज्ञ भी होंगे और दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसमें ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे। इस सेंटर पर इलाज तो होगा ही ब्लैक फंगस पर रिसर्च भी होगी।
ब्लैक फंगस के मरीजों पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज करेगा शोध

ब्लैक फंगस के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केडीए सभागार में समीक्षा बैठक की। उसके बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि, ब्लैक फंगस के मरीज अब अस्पतालों में आने लगे हैं। मल्टी स्पेशिएलटी का रोग होने की वजह से हर अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं हो पा रही है। इस वजह से हैलट में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने के आदेश किए गए हैं। नगर में ब्लैक फंगस के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
सेंटर बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेंगे :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, ब्लैक फंगस के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज प्रबंधन ने विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी है। हैलट में दूसरे जिलों के भी ब्लैक फंगस के रोगी आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यहां ब्लैक फंगस सेंटर बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन बढ़ेंगे।
ब्लैक फंगस के रोगी आ रहे हैं :- प्राचार्य

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि, ब्लैक फंगस के रोगी आ रहे हैं। रोगियों के सैंपल पैथोलॉजी विभाग में बायोप्सी जांच के लिए भेजे जाते हैं। एक रोगी, जिसकी अभी आंख की सर्जरी हुई है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि यह रोगी नॉन कोविड है। हैलट में कोविड और नॉन कोविड दोनों रोगी भर्ती हैं।
ब्लैक फंगस की दवा के लिए गाइडलाइन जारी :- ब्लैक फंगस दवा के लिए गाइडलाइन जारी हो गई है। दवा खुले बाजार में नहीं मिल रही है। गाइडलाइन में मंडलायुक्त और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के यहां पहले आवेदन की व्यवस्था की गई है। इसके बाद सीएमओ के यहां से दवा निजी अस्पताल के रोगियों को उपलब्ध हो जाएगी। हैलट में भर्ती रोगियों के लिए 160 इंजेक्शन की व्यवस्था हो गई है।

Hindi News / Kanpur / यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर कानपुर के हैलट में बनेगा

ट्रेंडिंग वीडियो