कानपुर

कानपुर में प्रेमिका की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड, युवती ने कमिश्नर को बताई प्रेमी की करतूत

SI suspended on girlfriend complaint कानपुर में प्रेमी दरोगा के खिलाफ युवती ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले 3 साल से दरोगा शारीरिक शोषण कर रहा है। उसने शादी का आश्वासन दिया था। अब शादी से इंकार कर रहा है।

कानपुरSep 12, 2024 / 06:45 am

Narendra Awasthi

SI suspended on girlfriend complaint उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात दरोगा पर सुल्तानपुर जिले की रहने वाली युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। अपनी शिकायती पत्र में उसने बताया कि उनकी दोस्ती सुल्तानपुर में कोचिंग के दौरान हुई थी। तब से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। नौकरी मिलने के बाद शादी से इंकार कर रहा है। पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामला सुल्तानपुर जिले से जुड़ा है। लेकिन दरोगा कानपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के पनकी थाने में तैनात है।
यह भी पढ़ें

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला: जन्म रायबरेली में प्रमाण पत्र आजमगढ़ पीएचसी से बना

SI suspended on girlfriend complaint पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पनकी थाने में तैनात दरोगा से उनका 3 साल से रिलेशन था। शादी का झूठा आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने जब थाने में एप्लीकेशन देने की जानकारी दी तो बोला- तुम्हारे प्राइवेट फोटो वायरल कर देंगे, मैं दरोगा हूं, पुलिस विभाग भी मेरा साथ देगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी। पुलिस कमिश्नर के पास न्याय मांगने के लिए आए हैं। यदि न्याय नहीं मिला तो फांसी लगाकर मर जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह सुल्तानपुर से आई है। 2021 में कोचिंग पढ़ने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। 2022 में नौकरी मिली है।

शिकायती पत्र में क्या लिखा?

SI suspended on girlfriend complaint सुल्तानपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पनकी थाने में तैनात अनुज तिवारी से सुल्तानपुर में कोचिंग करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। शादी का झांसा देकर अनुज तिवारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 4 साल से वह शारीरिक संबंध बना रहा है। अब शादी करने से इंकार कर रहा है। अनुज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर में प्रेमिका की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड, युवती ने कमिश्नर को बताई प्रेमी की करतूत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.