SI suspended on girlfriend complaint पीड़िता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पनकी थाने में तैनात दरोगा से उनका 3 साल से रिलेशन था। शादी का झूठा आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने जब थाने में एप्लीकेशन देने की जानकारी दी तो बोला- तुम्हारे प्राइवेट फोटो वायरल कर देंगे, मैं दरोगा हूं, पुलिस विभाग भी मेरा साथ देगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी। पुलिस कमिश्नर के पास न्याय मांगने के लिए आए हैं। यदि न्याय नहीं मिला तो फांसी लगाकर मर जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह सुल्तानपुर से आई है। 2021 में कोचिंग पढ़ने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। 2022 में नौकरी मिली है।
शिकायती पत्र में क्या लिखा?
SI suspended on girlfriend complaint सुल्तानपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पनकी थाने में तैनात अनुज तिवारी से सुल्तानपुर में कोचिंग करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। शादी का झांसा देकर अनुज तिवारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 4 साल से वह शारीरिक संबंध बना रहा है। अब शादी करने से इंकार कर रहा है। अनुज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।