प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले पांचवें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जून को आएंगे यूपी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक तेज तर्रार सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति की ट्रेन को कानपुर तक लाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पांच चक्र में अचूक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सेंट्रल स्टेशन, एयरपोर्ट और सर्किट हाउस में तीन चक्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बड़ी तादात में कमांडो, पुलिस, पीएसी सहित अर्धसैनिक बल लगाया गया है। कानपुर के साथ ही कानपुर देहात में 27 जून को उनके पैतृक गांव परौंख व पुखरायां में कार्यक्रम में भी पांच चक्र में सुरक्षा का बंदोबस्त है। अर्धसैनिक बल को तैनात किया जाएगा।
ड्रोन कैमरों द्वारा राष्ट्रपति सहित उनके कार्यक्रम स्थलों की निगरानी की जाएगी। ड्रोन में लगा कैमरा घूम घूमकर एक साथ फोटो व वीडियो भी कैप्चर करेगा। इन्हीं कैमरों से सभी कार्यक्रम स्थल व उनके गुजरने के स्थानों की निगरानी होगी। इसका लाइव कंट्रोल रूम और सुरक्षा एजेंसियों के कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा। इन ड्रोन को चलाने के लिए दिल्ली के विशेषज्ञों को शहर भेजा गया है।