कन्नौज के इत्र कारोबारी लगातार जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। पिछले साल इत्र कारोबारी पियूष जैन और उसके बाद दूसरे बड़े इत्र कारोबारी की फर्म पर छापामारी हुई थी। अब सात महीने के बाद फिर से जांच एजेंसियाें ने यहां का रुख किया है। शहर के लाखन तिराहा के करीब स्थित सिपाही ठाकुर मोहल्ले में जीएसटी टीम ने आचनक छापेमारी कर दी। व्यापारी के कारखाने, आवास पर हड़कंप मच गया। तीन गाड़ियों से घर के अंदर प्रवेश करने वाली टीम मुख्य गेट पर अपने कर्मचारियों को लगाकर किसी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी। विजिलेंस टीम इत्र सहित अन्य कारोबार में दी जाने वाली जीएसटी की हेराफेरी की जांच करती रही। हलांकि देर शाम तक कोई अधिकृत बयान जीएसटी टीम ने जारी नहीं किया है। अभी व्यापारी के कारखाने पर खबर लिखे जाने तक जांच-पड़ताल जारी रही।
छापामारी की अगुआई कर रहे विजिलेंस टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरिलाल प्रजापति ने बताया कि केबी फ्रेंगरेंस नाम की फर्म में जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पिछले तीन साल से जीएसटी कम जमा किया जा रहा था। इसी की पड़ताल के लिए टीम यहां पहुंची है। अब पूरी तस्वीर जांच के बाद ही सामने आएगी कि जीएसटी कम जमा हुई या नहीं और उसकी वजह क्या रही।
पिछले सात महीने में छठी बार छापामारी जीएसटी टीम की व्यापारी के यहां अचानक हुई छापेमारी से दूसरे इत्र व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी अपने माध्यम से पल-पल की अपडेट लेते रहे। कन्नौज शहर में जीएसटी टीम की पिछले सात महीने में यह छठी बार छापेमारी है। इस कारण शहर के व्यापारी बेहद सहमे हुए हैं। व्यापारियों को डर है कि टीम कहीं उनके यहां छापेमारी न कर दे।