scriptकानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर फिर छापेमारी शुरू | Kanpur perfume Businessman Piyush Jain's Factory Office Raid of GST | Patrika News
कानपुर

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर फिर छापेमारी शुरू

UP News: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। ED की कार्यवाही के साथ साथ GST ने फिर से छापमारी कर दी।

कानपुरAug 05, 2022 / 12:34 pm

Snigdha Singh

Kanpur perfume Businessman Piyush Jain's Factory Office Raid of GST

Kanpur perfume Businessman Piyush Jain’s Factory Office Raid of GST

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। जीएसटी की विजिलेंस टीम ने इत्र कारोबार से जुड़ी शहर की एक फर्म में छापामारी की। इटावा और फर्रुखाबाद की संयुक्त टीम ने कन्नौज के इत्र व्यापारी के यहां केवी प्रेगनेंस फर्म पर छापेमारी कर दी। एक ही कैंपस में कारखाना व आवास पर मिले कर्मचारियों को बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाते हुए जीएसटी के कागजातों की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि जांच में क्या मिला इसकी अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई।
कन्नौज के इत्र कारोबारी लगातार जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। पिछले साल इत्र कारोबारी पियूष जैन और उसके बाद दूसरे बड़े इत्र कारोबारी की फर्म पर छापामारी हुई थी। अब सात महीने के बाद फिर से जांच एजेंसियाें ने यहां का रुख किया है। शहर के लाखन तिराहा के करीब स्थित सिपाही ठाकुर मोहल्ले में जीएसटी टीम ने आचनक छापेमारी कर दी। व्यापारी के कारखाने, आवास पर हड़कंप मच गया। तीन गाड़ियों से घर के अंदर प्रवेश करने वाली टीम मुख्य गेट पर अपने कर्मचारियों को लगाकर किसी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी। विजिलेंस टीम इत्र सहित अन्य कारोबार में दी जाने वाली जीएसटी की हेराफेरी की जांच करती रही। हलांकि देर शाम तक कोई अधिकृत बयान जीएसटी टीम ने जारी नहीं किया है। अभी व्यापारी के कारखाने पर खबर लिखे जाने तक जांच-पड़ताल जारी रही।
छापामारी की अगुआई कर रहे विजिलेंस टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरिलाल प्रजापति ने बताया कि केबी फ्रेंगरेंस नाम की फर्म में जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पिछले तीन साल से जीएसटी कम जमा किया जा रहा था। इसी की पड़ताल के लिए टीम यहां पहुंची है। अब पूरी तस्वीर जांच के बाद ही सामने आएगी कि जीएसटी कम जमा हुई या नहीं और उसकी वजह क्या रही।
पिछले सात महीने में छठी बार छापामारी

जीएसटी टीम की व्यापारी के यहां अचानक हुई छापेमारी से दूसरे इत्र व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी अपने माध्यम से पल-पल की अपडेट लेते रहे। कन्नौज शहर में जीएसटी टीम की पिछले सात महीने में यह छठी बार छापेमारी है। इस कारण शहर के व्यापारी बेहद सहमे हुए हैं। व्यापारियों को डर है कि टीम कहीं उनके यहां छापेमारी न कर दे।

Hindi News / Kanpur / कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर फिर छापेमारी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो