कुछ इस प्रकार से रहेगी व्यवस्थाएं 1. कम्पनीबाग से आने वाले समस्त वाहन मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से आगे ग्रीन पार्क नही जा सकेंगे। ऐसे वाहन मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलबर्टन चौराहा से बायें मुड़कर एमजी कॉलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से बायें मुड़कर डीएवी तिराहा से दाहिने मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लड्डा कोठी तिराहा से बायें मुड़कर महिला थाना सरसैय्या घाट होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे या मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चौराहा से मधुवन तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगें। या फिर मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कॉलेज चौराहा से दाहिने मुड़कर म्योरमील तिराहा से बायें मुड़कर भार्गव हॉस्पीटल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
2. फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से बायें मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाहिने मुड़कर सद्भावना चौराहा से दाहिने मुड़कर परेड/कारसेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
3. भगवत घाट तिराहा / एडीजी जोन के आवास की तरफ से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से बायें मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौरा से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था 1. फूलबाग की तरफ से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे- -डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में। – जे.एन.के. स्कूल ग्राउण्ड चेतना चौराहा के पास।
– नगर निगम इण्टर कॉलेज एम जी कॉलेज चौराहा के पास। 3. कम्पनी बाग से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे- -मैक रॉबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउण्ड में। -आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनो साइड टैफ्को तिराहा के पास
2. मूलगंज / परेड से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे- – एमजी कॉलेज के पास मिल का खाली स्थान । -बक्कल पार्किंग/ रैन बसेरा के सामने ग्राउण्ड में परमट । -जीआईसी कॉलेज ग्राउण्ड में लाल इमली चौराहा के पास। 6. मीडिया कर्मी अपने वाहन को गेट नं0 7 (ए) से प्रवेश कर बने पार्किंग में पार्क करेंगे।
4. पास वाले दो/चार पहिया वाहन ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नं0 1 (ए) और गेट नं0 11 (ए) से प्रवेश कर फुटबॉल ग्राउण्ड में पार्क करेंगे। 5. वीआईपी पास वाले समस्त वाहन गेट नं0 10(बी) से प्रवेश कर अन्दर बनी पार्किंग में पार्क करेंगे।