कानपुर

Kanpur: गंगा में पत्नी को डूबता देख पति ने काटी गर्दन, दर्दभरी कहानी का ऐसे हुआ अंत

Kanpur: पत्नी के पीछे दौड़ता आया पति ने जब पत्नी को गंगा में डूबते देखा तो धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली।

कानपुरJul 02, 2024 / 03:39 pm

Aman Kumar Pandey

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार 1 जुलाई को घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने गंगा नदी में कूदकर जान दे दी। पत्नी के पीछे दौड़ता आया पति ने जब उसे (पत्नी) को गंगा में डूबते देखा तो धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली। वहीं इस घटना को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने घायल पति को आनन फानन में हैलट अस्पताल भेज मृत महिला का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया। छह महीने पहले ही दंपति ने प्रेम विवाह किया था।

पति-पत्नी ने 6 महीने पहले किया था प्रेम विवाह 

कानपुर के किशनपुर गांव निवासी सुमेंद्र ने जनवरी 2024 में रूपा नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर अनबन और लड़ाईयां होती रहती थी। बीते सोमवार की देर शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी रूपा गंगा नदी में जाकर कूद गई। रूपा के पीछे दौड़ते आए पति सुमेंद्र ने पत्नी को गंगा में डूबता देख खुद की गर्दन धारदार हथियार से काट ली। इस खौफनाक घटना को देख अफरा तफरी मच सी गई। मौके पर पहुंची कानपुर पुलिस ने मृतका के शव को गंगा से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल पति सुमेंद्र का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / Kanpur: गंगा में पत्नी को डूबता देख पति ने काटी गर्दन, दर्दभरी कहानी का ऐसे हुआ अंत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.