scriptअब एक पैकेज में यूपी से लद्दाख टूर का लीजिए मजा, जानिए IRCTC का प्लान | IRCTC's plan Now enjoy the UP to Ladakh tour in one package | Patrika News
कानपुर

अब एक पैकेज में यूपी से लद्दाख टूर का लीजिए मजा, जानिए IRCTC का प्लान

IRCTC Leh Ladakh Tour: अब उत्तर प्रदेश से हवाई यात्रा के माध्यम से लेह लद्दाख घूम सकेंगे। इसके IRCTC बेहतरीन पैकेज लेकर आया है।

कानपुरJul 10, 2022 / 01:54 pm

Snigdha Singh

IRCTC's plan Now enjoy the UP to Ladakh tour in one package

IRCTC’s plan Now enjoy the UP to Ladakh tour in one package

रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन ने पहली बार लखनऊ-कानपुर समेत आस-पास के सभी जिलों से हवाई टूर पैकेज लद्दाख के लिए शुरू करने का एलान किया है। इस हवाई टूर पैकेज में कानपुर से दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस से ट्रेन का सफर औऱ वहां से लद्दाख तक फ्लाइट से पर्यटकों को ले जाया जाएगा। आठ दिन और सात रात के इस टूर पैकेज में अकेले जाने वाले को 49500 रुपये और दो व्यक्तियों के एक साथ रूकने पर प्रति यात्री को 44500 रुपये देने होंगे। यह टूर पैकेज सात से 14 सितंबर-2022 तक का होगा।
कितने का होगा टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस हवाई टूर पैकेज में कानपुर से नई दिल्ली की यात्रा तेजस एक्सप्रेस से होगी। खान-पान एवं ठहरने का इंतजाम थ्री स्टार होटल में होगा। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति को 43,900 रुपये है। माता-पिता के साथ ठहरने पर हर बच्चे को 42,000 रुपये बेड सहित और बिना बेड के 38,800 रुपये चुकाना होगा। टूर की आनलाइन बुकिंग की भी सुविधा है।
यह भी पढ़े – Admission 2022: यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं की Admission प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख

इन जगहों की कराई जाएगी सैर

लेह के होटल में स्टे होगा। स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेन्गॉन्ग झील का भ्रमण शामिल हैष कराया जायेगा। हेल्पलाइन नंबर कानपुर 8287930932-8595924298 लखनऊ- 8287930911-8287930908-8287930909-8287930902

Hindi News / Kanpur / अब एक पैकेज में यूपी से लद्दाख टूर का लीजिए मजा, जानिए IRCTC का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो