मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे के अनुसार पूर्वी यूपी के जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, इटावा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बनारस, संत रविदास नगर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, इटावा, औरैया, संत रविदास नगर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बदायूं, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बनारस, चंदौली, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा जिले में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
इन जिलों में बाढ़ की चेतावनी दी गई
फर्रुखाबाद, जालौन, बदायूं, अयोध्या, बहराइच, पीलीभीत, बनारसी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, बाराबंकी, बलिया, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर, सीतापुर, रामपुर, गौतम बुद्ध नगर, लखीमपुर खीरी, बांदा जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 692 के सापेक्ष 640 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। दो जिलों में बहुत ही भारी बारिश हुई है। जबकि 10 जिलों में भारी बारिश, 33 जिलों में सामान्य, 27 जिलों में अनुमान से कम और तीन जिलों में अनुमान से अत्यधिक कम बारिश रिकार्ड की गई है।