scriptकोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाएगी सरकार, प्रतिमाह मिलेगी धनराशि | Government Will Run Livelihood of Destitute Children in Corona Period | Patrika News
कानपुर

कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाएगी सरकार, प्रतिमाह मिलेगी धनराशि

-कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों का पालन पोषण करेगी सरकार,-ऐसे बच्चो को प्रतिमाह राज्य सरकार देगी धनराशि,-बेटियों के बालिग होने पर एक लाख एक हजार रुपए मिलेंगे,-पीएम केयर्स फंड से भी मिलेगी इन बच्चों को मदद,

कानपुरJul 17, 2021 / 06:44 pm

Arvind Kumar Verma

कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाएगी सरकार, प्रतिमाह मिलेगी धनराशि

कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाएगी सरकार, प्रतिमाह मिलेगी धनराशि

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना संक्रमण काल (Corona Period) में कई मासूम बच्चे माता-पिता का साया उठने से बेसहारा (Orphan Childrens In Covid) हो गए। कुछ यही हाल कानपुर शहर का रहा जहां 179 बच्चे बेसहारा हो गए। इन बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी अब सरकार उठाएगी। ऐसे बच्चों के पालन पोषण के लिए राज्य सरकार प्रति माह 4000 रुपए देगी। हालांकि इसकी प्रकिया भी शुरू हो चुकी है। केस स्टडी यह बताने के लिए है कि कोविड में बेसहारा हुए बच्चों को सरकारी मदद नहीं मिलती तो शायद उनके लिए जीवन और दुखदायी हो जाता। ऐसे कई बच्चे हैं, जिन्हे लोग गोद लेना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के छोटे असमर्थ हैं। इसके लिए सरकार का यह सराहनीय कदम है।
ऐसे परिवारों के लिए सरकार की योजना होगी रामबाण

कानपुर के गोविंद नगर में कोरोना काल में दो बच्चियों ने माता-पिता को खो दिया। बेसहारा मासूम बच्चियों को ताऊ के बेटे ने गोद तो ले लिया, लेकिन उनकी खुद आर्थिक स्थिति ही ठीक नहीं है। इससे दोनों बेटियों की पढ़ाई और पालन पोषण नामुमकिन था। राज्य सरकार की बाल सेवा योजना ऐसे परिवारों के लिए रामबाण होगी। इस योजना में दोनों बेटियों को बालिग होने तक प्रतिमाह चार हजार रुपये और बालिग होने पर प्रत्येक को एक लाख एक हजार रुपये मिलेंगे। राज्य सरकार की इस योजना के बाद इन बेटियों की देखभाल में समस्या नहीं होगी।
प्रतिमाह पालन पोषण के लिए मिलेगी धनराशि

जिला प्रोबेशन कार्यालय ने अभी तक जांच पड़ताल करके 38 बच्चों के लिए अपनी स्वीकृति के साथ राज्य सरकार को भेज दिए हैं। इन बच्चों को जल्द मासिक मदद मिलने लगेगी। 22 मामलों में दस्तावेजों की जांच के बाद 20 जुलाई तक उन्हें भी भेज दिया जाएगा। अधिकारी बताते हैं कि ऐसे 110 बच्चों के आवेदनों को जांच पूरी होने के बाद इन्हें भी राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा। केंद्र सरकार भी ऐसे बच्चों को पीएम केयर्स फंड से मदद दे रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि 179 बच्चों के आवेदन मिले हैं। जल्द ही इन बच्चों को मदद मिलना शुरू हो जाएगी। बच्चों को बाल सेवा योजना के साथ पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना से भी मदद मिलेगी।
राज्य सरकार से मिलेगी ये मदद

-4000 हजार रुपये बच्चे को प्रतिमाह
-1.01 लाख रुपये बालिकाओं को बालिग होने पर
-स्कूल व कालेज में पढऩे वाले छात्रों को टैबलेट व लैपटाप

पीएम केयर्स फंड से होगी ये मदद
-18 साल तक मासिक छात्रवृत्ति
-23 साल पूर्ण होने पर 10 लाख फंड
-पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा

Hindi News / Kanpur / कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाएगी सरकार, प्रतिमाह मिलेगी धनराशि

ट्रेंडिंग वीडियो