Good news for all school children and teachers जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज भारी बारिश होने की संभावना है। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। जिसको देखते हुए कक्षा एक नर्सरी से 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद किया जाता है। इसमें परिषदीय, माध्यमिक, मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल है। विद्यालय ऑनलाइन क्लासेस चल सकता है।
क्या कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक?
Good news for all school children and teachers जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए इंटर (कक्षा 12) तक के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। जिसमें सभी बोर्ड के विद्यालयों को शामिल किया गया है। आज 13 सितंबर 24 को अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालय आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन क्लासेस चल सकते हैं। मौसम विभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।