डीएम बोले इस तरह रहेगी व्यवस्था मतगणना के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा में एक एआरओ टेबिल व एक कम्युनिकेशन टेबिल सहित एक कंप्यूटर टेबिल भी होगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबिलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अकबरपुर-रनियां व रसूलाबाद की मतगणना 28 राउंड और विधानसभा सिकंदरा व भोगनीपुर की मतगणना 30 राउंड में की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, शस्त्र, मोबाइल, सिगरेट, बीड़ी, माचिस, तंबाकू आदि ले जाना मना है, इसके लिए सख्त आदेश दिए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के राउंडवार मतगड़ना का परिणाम उस हाल में लगे ब्लैक बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। जिले की चारो विधानसभाओं में अलग-अलग आब्जर्वर की निगरानी में मतगणना की जाएगी।
एसपी ने कहा पुलिस फोर्स की चौकस व्यवस्था रहेगी अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की अकबरपुर-रनियां विधानसभा के आब्जर्वर के. नागेंद्र कुमार राव, कन्नौज की रसूलाबाद विधानसभा के आब्जर्वर अजय कुमार सूप व जालौन की भोगनीपुर विधानसभा के आब्जर्वर वीवी गायकवाड़ सहित इटावा संसदीय क्षेत्र की सिकंदरा विधानसभा के आब्जर्वर दिलीप गुट्टे बनाए गए हैं। वहीं पुलिस कप्तान राधेश्याम ने बताया कि मतगणना के दिन विजयी जुलूस आदि कोई नही निकालेगा, सख्त आदेश दिए गए हैं। मतगणना हालों के अंदर व परिसर में पुलिस बल तैनात रहेगा। अकबरपुर माती रोड पर भारी वाहनों को वर्जित किया गया है। शांतिपूर्वक मतगणना सम्पन्न हो, जिले में कोई हुड़दंग न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर अर्द्धसैनिक बल भी तैनात रहेगा।