scriptरेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले तस्करों पर रासुका की फाइल तैयार, पुलिस को जमानत अर्जी का इंतजार | File of Rasuka on the smugglers of Remdesivir ready | Patrika News
कानपुर

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले तस्करों पर रासुका की फाइल तैयार, पुलिस को जमानत अर्जी का इंतजार

कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी कहे जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी का खेल जारी है।

कानपुरMay 08, 2021 / 02:25 pm

Neeraj Patel

1_6.jpg

कानपुर. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) ने उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी कहे जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी का खेल चल रहा है। यूपी एसटीएफ ने बाबूपुरवा पुलिस के साथ मिलकर बीते 15 अप्रैल को 265 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया था। रेमडेसिविर की यह खेप पश्चिम बंगाल से भेजी गई थी। पुलिस कमिश्नर ने तस्करों पर रासुका (Rasuka) की कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीएम ने स्पष्ट किया था कि रेमडेसिविर की तस्करी करने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। रेमडेसिविर इंजेक्शन की तस्करी करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ रासुका की फाइलें तैयार हो गई है। विधिक राय लेने के बाद एक पुलिस के सामने एक कानूनी पेच फंस गया है।

दरअसल, जब तक आरोपियों को जमानत अर्जी दाखिल नहीं होती है। रासुका की फाइल को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। पुलिस को उनकी जमानत अर्जी दाखिल करने का इंतजार है। जमानत अर्जी जैसे ही दाखिल होती है, पुलिस फाइल को आगे बढ़ाएगी। वहीं मिलिट्री इंटेलीजेंस लखनऊ यूनिट को सूचना मिली थी कि कोलकत्ता से रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप कानपुर भेजी जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ ने बाबूपुरवा पुलिस के साथ मिलकर तस्करों को दबोचने का प्लान बनाया था। इंजेक्शन की खेप नौबस्ता खाड़ेपुर निवासी मोहन सोनी रिसीव करने वाला है। इसके बाद एसटीएफ ने बाबूवुरवा पुलिस के साथ मिलकर मोहन सोनी, सचिन कुमार और प्रशांत शुक्ला को अरेस्ट कर लिया था।

ये भी पढ़ें – कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल, बिना कोविड रिपोर्ट के डॉक्टरों ने महिला का नहीं किया इलाज, मौत

अपूर्व मुखर्जी की डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने रासुका की फाइल तैयार करने से पहले जानकारों की राय ली है। पुलिस ने दिखाया है कि तस्करों के पास से 265 रेमडेसिविर इजेक्शन बरामद हुए हैं। जब रेमडेसिविर की किल्लत थी, उस वक्त इनके पास अवैध तरीके से 265 इंजेक्शन थे। जिसमें 200 लोगों की जान बचाई जा सकती थी। जरूरमंदों को कई गुना मंहगे दामों में बेचने की नियत से इकट्ठा किया गया था। वहीं पश्चिम बंगाल में शोभित मुखर्जी के दवा के बड़े कारोबारी है। शोभित मुखर्जी के बेटे अपूर्व मुखर्जी ने कानपुर के मोहन सोनी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप भेजी थी। एसटीएफ की कई टीमें शोभित मुखर्जी और अपूर्व मुखर्जी की डिटेल खंगालने में जुटी है। कानपुर पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क कर इन्हे दबोचने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Kanpur / रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले तस्करों पर रासुका की फाइल तैयार, पुलिस को जमानत अर्जी का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो