कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवी सहाय नगर निवासी जॉनी गौतम ने फेसबुक पर पोस्ट वायरल की है, जिसमें उसने अवैध असलहों को बेचने के लिए अपने मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। साथ ही उसने असलहा खरीदने के लिए तत्काल उसके दिए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को लिखा है। सोशल मीडिया पर वायरल यह पोस्ट पांच महीने पुरानी बताई जा रही है। गुरुवार को यह पोस्ट वायरल होते ही जानकारी पर पुलिस की दो टीमें युवक की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को उसके घर से दबोच लिया।
इसी तरह अवैध असलहों का प्रदर्शन करते हुए इंटरनेट मीडिया पर उसे वायरल करने के मामलो में पुलिस पहले भी चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके बेखौफ युवक अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि वायरल पोस्ट पांच माह पुराना है। आरोपित को हिरासत में लेकर उससे अवैध असलहों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपित पर चोरी व लूट के कई मामले पहले से दर्ज हैं, जो पहले भी जेल जा चुका है।