एकता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि हत्या के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी के एकता गुप्ता से प्रेम संबंध थे। विमल की किसी महिला के साथ शादी तय हो गई थी लेकिन एकता नहीं चाहती थी कि वह किसी से शादी करे। इसीलिए विमल ने एकता की हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि बरामद कंकाल की एक भी हड्डी में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। एक्सपर्ट के अनुमान है कि शरीर डीकम्पोज होने के बाद गड्ढे से ढांचा निकालने के दौरान हड्डियों के ज्वाइंट खुल गए होंगे, जिससे कुछ हड्डियां मलबे में रह गई होंगी। मौत की असल वजह का पता नहीं
शव तीन महीने से ज्यादा पुराना है। मौत की वजह जानने के लिए खोपड़ी की हड्डी सही सलामत रखी गई है। इसके साथ ही एकता के शरीर में मिले मिट्टी को रासायनिक विश्लेषण और विशेषज्ञ की राय के लिए सुरक्षित किया गया है। पेट, छोटी आंत, लीवर, दोनों गुर्दों, तिल्ली के 50-50 ग्राम के टुकड़े सैंपल के तौर पर सुरक्षित रखे गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
नवंबर 2023 में एकता और जिम ट्रेनर की विमल नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों
कानपुर में एक साथ गाड़ी में घूमते थे। एकता अगर जिम ट्रेन को किसी और महिला को ट्रेनिंग देते हुए देख लेती थी तो उस पर गुस्सा हो जाती थी। जिम ट्रेनर ने बताया कि वह खुद शादीशुदा थी लेकिन जिम ट्रेनर को शादी करने से रोकती थी। वह उससे कहती थी कि अगर तुमने शादी कर ली तो अच्छा नहीं होगा। 24 जून की सुबह 6 बजे महिला जब जिम में आई तो उस समय वह अकेली थी। थोड़ी देर बाद जिम में और दो महिला सदस्य आ गईं। इसके बाद उसने महिला को प्रोटीन शेक में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। बाद में उसने महिला को कार में बैठने को कहा। हालत और मौके का फायदा उठाकर महिला के गले पर पंच मार दिया। महिला के बेसुध होने पर उसने रस्सी से महिला का गला घोंट दिया।
जिम ट्रेनर ने डीएम कैंपस की पूरी सुरक्षा में ही सेंध लगाकर अफसर को खुली चुनौती दे डाली है। 24 जून को विमल सोनी एकता को लेकर फरार हो गया था। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। पुलिस भी हार मान चुकी थी। इसका फायदा उठाकर विमल सोनी ने सुनसान रहने वाले डीएम परिसर को ही एकता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए चुना।