scriptManmohan Singh Died: डॉ. मनमोहन सिंह का IIT Kanpur से रहा है बेहद खास कनेक्शन, बतौर पीएम मिला था ये सम्मान | Dr. Manmohan Singh had a very special connection with IIT Kanpur he received this honor as PM | Patrika News
कानपुर

Manmohan Singh Died: डॉ. मनमोहन सिंह का IIT Kanpur से रहा है बेहद खास कनेक्शन, बतौर पीएम मिला था ये सम्मान

Manmohan Singh: साल 2010 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे तो उन्होंने छात्रों, कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ अपने बेहद सहज और सरल स्वभाव का परिचय दिया था।

कानपुरDec 27, 2024 / 04:09 pm

Prateek Pandey

UP Weather
Manmohan Singh Died: आईआईटी कानपुर ने अपना 42वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया था जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह को बेहद खास सम्मान से नवाजा गया था। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने IIT Kanpur के समारोह में भाग लिया।

2010 में आए थे आईआईटी कानपुर

डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। कानपुर के साथ उनका विशेष संबंध रहा है। 2010 में हुए 42वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों के साथ समय बिताया और बातचीत की। इसी समारोह के दौरान उन्होंने कानपुर के लिए एक विशेष परियोजना का भी शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें

मनमोहन सिंह का लखनऊ कनेक्शन: गुरुद्वारे में टेका था मत्था, फिर शुरू की थी चुनावी सभा

कानपुर में पार्टी के लिए 1996 में किया था प्रचार

1996 में भी डॉ. मनमोहन सिंह कानपुर आए थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के समर्थन में प्रचार किया था। उनके व्यवहार और व्यक्तित्व ने हर किसी का दिल जीता। वे बड़े पदों पर होने के बावजूद आम लोगों के बीच घुल-मिल जाते थे। आईआईटी कानपुर से जुड़ी उनकी यादें आज भी वहां के लोगों के दिलों में जीवंत हैं। उनके योगदान और व्यक्तित्व की प्रशंसा कानपुर में हर कोई करता है।

Hindi News / Kanpur / Manmohan Singh Died: डॉ. मनमोहन सिंह का IIT Kanpur से रहा है बेहद खास कनेक्शन, बतौर पीएम मिला था ये सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो