कानपुर

कानपुर में क्रिकेट खेलते- खेलते गिरा प्लेयर, मौत

कानपुर में क्रिकेट खेलते हुए एक युवक की मौत हो गई। इससे पहले भी 16 साल के एक क्रिकेटर की मौत हुई थी।

कानपुरJan 15, 2023 / 12:49 pm

Anand Shukla

कानपुर में शनिवार सुबह 32 साल के युवक ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने गया था। जब वह मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था तभी उसे हार्टअटैक आ गया। उसे कार्डियोलॉजी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
क्रिकेटर का नाम भानु शुक्ला था। वह एक फाइनेंस कंपनी काम करता था। 5 साल पहले उसकी शादी आरती नाम की लड़की से हुई थी। उसके जुड़वां दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें

गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी के लिए 27 लोगों ने दाखिल किया नामांकन, 2 उम्मीवार के पर्चे खारिज


7 दिसंबर को ऐसे ही अनुज नाम के लड़के की हुई थी मौत

पिछले महीने कानपुर के 16 साल लड़के अनुज की मौत का मामला सामने आया था। 7 दिसंबर को अनुज बीआईसी मैदान पर क्रिकेट खेलते समय रन लेने के लिए दौड़ा लेकिन वह मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़के के मृत्यु का कारण हार्टअटैक का ही मामला बताया गया था।
ठंड में लोगों को आ रहे हैं हार्टअटैक

पिछले कई दिनों में कानपुर से हार्ट अटैक जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं। अगर वहीं केवल कानपुर की बात करें तो पिछले एक महीने में ठंड की मौसम में 150 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक की वजह से जान गंवानी पड़ी। अब सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ठंड में लोगों को हार्टअटैक क्यों आ रहे हैं? यह एक बड़ा सवाल है।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में नसें सिकुड़त कर सख्त बन जाती हैं। इससे नसों को गर्म और एक्टिव करने के लिए ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है। जिससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर यूपी के विपक्षी दल बोले- इसे राजनीतिक ना समझे

Hindi News / Kanpur / कानपुर में क्रिकेट खेलते- खेलते गिरा प्लेयर, मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.