पंजीकरण कराते ही लोगों के मोबाइल पर एसएमएस भी आया, लेकिन इसमें न टीकाकरण केंद्र का पता चला और न ही यह कि टीका किस तारीख को लगेगा। इससे लोग असमंजस रहे। कुछ लोगों ने कोविड कमांड सेंटर के टोल फ्री नंबर से जानकारी हासिल करने की कोशिश की, पर कर्मचारियों ने कोई जानकारी न होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि नगर में एक मई को वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन के 3000 डोज मिली हैं। इन्हें लेने के लिए गाड़ियां लखनऊ भेजी गई हैं। यह टीके 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए हैं। वैक्सीन आने के बाद बैच नंबर का उल्लेख करते हुए टीकाकरण केंद्र अलॉट किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें केंद्रों पर भेजा जाएगा, तब टीकाकरण शुरू होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण ही होगा मान्य
ऐसे में पहले दिन नौ के बजाय 11 बजे के बाद टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। टीकाकरण के लाभार्थियों के मोबाइल पर पोर्टल से एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दी गई है। टीकाकरण शाम पांच बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि 18 से 44 वर्ष तक के सिर्फ उन्हीं लोगों का टीकाकरण होगा, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। संबंधित लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेजी गई है। इस आयु वर्ग में ऑनस्पॉट पंजीकरण नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें – आप भी जानिए महिलाओं के लिए इन दिनाें में Vaccination कितना सुरक्षित
45 और इससे ऊपर वालों का अलग है कोटा
आज शनिवार को हैलट अस्पताल, उर्सला अस्पताल, ग्वालटोली, किदवईनगर, हरजिंदर नगर, कैंट, चाचा नेहरू, अनवरगंज, हुमायूंबाग, सर्वोदयनगर और नेहरू नगर अस्पताल में टीके लगेंगे। साथ ही सरसौल, बिधनू, कल्याणपुर और चौबेपुर सीएचसी में भी कोरोना टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक ने बताया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले की तरह शनिवार को भी टीके लगेंगे। उनके वैक्सीनेशन का कोटा अलग है।