scriptCorona Vaccination : 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण आज से शुरू, कानपुर को मिले केवल तीन हजार डोज | Corona Vaccination update Vaccination of those above 18 years begins | Patrika News
कानपुर

Corona Vaccination : 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण आज से शुरू, कानपुर को मिले केवल तीन हजार डोज

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में आज शनिवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का भी कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू हो रहा है।

कानपुरMay 01, 2021 / 07:51 am

Neeraj Patel

Corona Vaccination

Corona Vaccination update Vaccination of those above 18 years begins

कानपुर. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में आज शनिवार से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का भी कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) शुरू हो रहा है, लेकिन, लखनऊ से जिले को कोवैक्सीन की महज तीन हजार डोज ही मिली है। ऐसे में सुबह इनमें बैच नंबर डालकर टीकाकरण केंद्रों को कोटा आवंटित किया जाएगा। इन हालात में तय समय पर टीकाकरण शुरू होना मुश्किल है। वहीं, उम्र का दायरा बढ़ने से टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ भी बढ़ने की पूरी संभावना है। पहले दिन ही व्यवस्था गड़बड़ाने से केंद्रों पर हंगामे की भी आशंका है। कोरोना से बचाव के लिए 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के निशुल्क टीकाकरण के केंद्र सरकार के एलान के बाद शहर से हजारों की संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण (Online Application) हुए हैं। गुरुवार को पंजीकरण में थोड़ी दिक्कत थी पर शुक्रवार को आसानी रही।

पंजीकरण कराते ही लोगों के मोबाइल पर एसएमएस भी आया, लेकिन इसमें न टीकाकरण केंद्र का पता चला और न ही यह कि टीका किस तारीख को लगेगा। इससे लोग असमंजस रहे। कुछ लोगों ने कोविड कमांड सेंटर के टोल फ्री नंबर से जानकारी हासिल करने की कोशिश की, पर कर्मचारियों ने कोई जानकारी न होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि नगर में एक मई को वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन के 3000 डोज मिली हैं। इन्हें लेने के लिए गाड़ियां लखनऊ भेजी गई हैं। यह टीके 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए हैं। वैक्सीन आने के बाद बैच नंबर का उल्लेख करते हुए टीकाकरण केंद्र अलॉट किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें केंद्रों पर भेजा जाएगा, तब टीकाकरण शुरू होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण ही होगा मान्य

ऐसे में पहले दिन नौ के बजाय 11 बजे के बाद टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। टीकाकरण के लाभार्थियों के मोबाइल पर पोर्टल से एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दी गई है। टीकाकरण शाम पांच बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि 18 से 44 वर्ष तक के सिर्फ उन्हीं लोगों का टीकाकरण होगा, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। संबंधित लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेजी गई है। इस आयु वर्ग में ऑनस्पॉट पंजीकरण नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें – आप भी जानिए महिलाओं के लिए इन दिनाें में Vaccination कितना सुरक्षित

45 और इससे ऊपर वालों का अलग है कोटा

आज शनिवार को हैलट अस्पताल, उर्सला अस्पताल, ग्वालटोली, किदवईनगर, हरजिंदर नगर, कैंट, चाचा नेहरू, अनवरगंज, हुमायूंबाग, सर्वोदयनगर और नेहरू नगर अस्पताल में टीके लगेंगे। साथ ही सरसौल, बिधनू, कल्याणपुर और चौबेपुर सीएचसी में भी कोरोना टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक ने बताया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले की तरह शनिवार को भी टीके लगेंगे। उनके वैक्सीनेशन का कोटा अलग है।

Hindi News / Kanpur / Corona Vaccination : 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण आज से शुरू, कानपुर को मिले केवल तीन हजार डोज

ट्रेंडिंग वीडियो