scriptसीएम योगी ने कश्मीर में क्रैश चॉपर में शहीद हुए दीपक समेत यूपी के 3 जवानों के परिवारों के लिए की बड़ी घोषणा | CM Yogi declares compensation amount for martyr of uttar pradesh | Patrika News
कानपुर

सीएम योगी ने कश्मीर में क्रैश चॉपर में शहीद हुए दीपक समेत यूपी के 3 जवानों के परिवारों के लिए की बड़ी घोषणा

सीमा पर हवाई सुरक्षा के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए यूपी के तीन जवानों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है।

कानपुरFeb 28, 2019 / 08:23 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

CM yogi

कानपुर. सीमा पर हवाई सुरक्षा के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए यूपी के तीन जवानों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। आपको बता दें कि बुधवार को कश्मीर के बड़गाम में हेलीकॉप्टर क्रैश में कानपुर के कारपोरल दीपक पांडेय, मथुरा के पंकज कुमार सिंह व वाराणसी से विशाल कुमार पांडे शहीद हो गए। चॉपर क्रैश की जानकारी होते हुए तीनों के गृह जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिवारों में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम को यूपी सीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शहीदों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता व उनके नाम पर सड़क निर्माण करने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार सफारी के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत, मचा कोहराम

परिवारों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता-

सीएम योगी ने जी ने जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकाॅप्टर क्रैश में शहीद हुए प्रदेश के तीन वीर सपूतों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में शहीद दीपक पाण्डेय, पंकज सिंह तथा विशाल कुमार पाण्डेय के परिवारों को 25-25 लाख रु0 की आर्थिक सहायता का एलान किया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के इन तीनों शहीदों के नाम पर उनके गृह जनपद में एक-एक सड़क का नामकरण करने की घोषणा की है।

Hindi News / Kanpur / सीएम योगी ने कश्मीर में क्रैश चॉपर में शहीद हुए दीपक समेत यूपी के 3 जवानों के परिवारों के लिए की बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो