scriptसपा के इस बाहुबली का मुकाबला करेगा बीजेपी का ये ‘वीर’, यूपी चुनाव में पटखनी देने को तैयार! | BJP Leader Raghunandan Bhadauria challenged Bahubali Atique Ahmed in UP Assembly Election 2017 News in Hindi | Patrika News
कानपुर

सपा के इस बाहुबली का मुकाबला करेगा बीजेपी का ये ‘वीर’, यूपी चुनाव में पटखनी देने को तैयार!

कानपुर में 19 तारीख को इलेक्शन है ऐसे में कानपुर नगर के 5 विधानसभा सीटों में टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है।

कानपुरJan 12, 2017 / 09:16 am

आकांक्षा सिंह

BAHUBALI

BAHUBALI

कानपुर। विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को घोषणा कर दी है। अभी बीजेपी इस मामले थोड़ा पीछे है। पार्टी के उम्मीदवारों की नज़ारें प्रत्यशियों की घोषणा पर टिकी है। इसमें सबसे आगे कानपुर है क्योंकि कानपुर में सबसे ज्यादा समय बीजेपी ने बिताया है। आपको बता दें की कानपुर में 19 तारीख को इलेक्शन है ऐसे में कानपुर नगर के 5 विधानसभा सीटों में टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। कोई उमा भारती का करीबी, तो कोई मुख्तार अब्बास नकवी सभी अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटा है। 

बाहुबली को टक्कर देगा ये बीजेपी नेता 

मेनचेस्टर कहे जाने वाले इस जिले में सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर कैंट विधानसभा की होती है। 2017 चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बाहुबली अतीक को इस विधानसभा से मैदान में उतारा है। आपको बता दें की अतीक अहमद शिवपाल गुट के हैं। जबकि इनका नाम अखिलेश की लिस्ट में नहीं था।

इस विधान सभा में बाहुबली को टक्कर देने के लिए बीजेपी से रघुनन्दन भदौरिया अकेले कैंडिडेट डटे हुए हैं। आपको बता दें कि साल 2012 के चुनाव में बीजेपी के रघुनन्दन ने सपा के मो. हसन रूमी को 19308 मतों से हरा कर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी ने इस बार भी इनके नाम पर ही मुहर लगा दी है। अब जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा। 

आठ में साइकिल तो चार पर कमल 

2012 विधानसभा चुनाव के दौरान कमल और साइकिल ही चली थी। कानपुर नगर व देहात की कुल 14 सीटों में आठ सीटों पर साइकिल व चार सीटों पर कमल की जीत हुई थी। अगर नगर की बात करें तो 10 में से पांच पर अकेले सपा ने कब्जा किया था तो वहीं चार सीटें भाजपा के खाते में गई थी। एक सीट कांग्रेस के खाते में गई तो वहीं देहात में एक सीट पर बसपा का खाता खुल गया था। 

2012 चुनाव पर एक बार नज़र दौड़ाएं … 

महाराजपुर से भाजपा के सतीश महाना, कैंट से भाजपा के रघुनंदन भदौरिया, आर्यनगर से भाजपा के सलिल विश्नोई, गोविन्द नगर से भाजपा के सत्यदेव पचौरी विधायक चुने गए थे। बिठूर से सपा के मुन्नीद्र शुक्ला, कल्याणपुर से सपा के सतीश निगम, घाटमपुर से सपा के इन्द्रजीत कोरी, बिल्हौर से सपा की अरुणा कोरी, सीसामऊ से सपा के इरफान सोलंकी और किदवई नगर से कांग्रेस के अजय कपूर चुने गए। इसी तरह कानपुर देहात की अकबरपुर रनियां से सपा के रामस्वरूप सिंह गौर, रसूलाबाद से सपा के शिवकुमार बेरिया, भोगनीपुर से सपा के योगेन्द्र पाल सिंह व सिकन्दरा से बसपा के इन्द्रपाल सिंह जीत के हीरे रहे।

Hindi News / Kanpur / सपा के इस बाहुबली का मुकाबला करेगा बीजेपी का ये ‘वीर’, यूपी चुनाव में पटखनी देने को तैयार!

ट्रेंडिंग वीडियो