कानपुर

कानपुर: क्रिकेट के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, आज से भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के टिकट बिकना शुरू

India-Bangladesh Cricket Match कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है कल 12 स्टैंड बनाए गए हैं। न्यूनतम टिकट दो सौ रुपए और अधिकतम 5 हजार रुपए है।

कानपुरOct 29, 2024 / 09:23 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। जो आगामी 27 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा। जिसके लिए टिकट की बिक्री आज से शुरू हो गई है। एक दिन के लिए न्यूनतम टिकट 2 सौ रुपए और अधिकतम 5 हजार रुपए प्रतिदिन का है। 5 दिन का टिकट एक साथ लेने पर टिकटों के दामों में काफी कमी आ जाती है। यह टिकट ऑनलाइन मिलेंगे। ऑफलाइन भी टिकटों की बिक्री स्टेडियम में की जा रही है। इसके अतिरिक्त पड़ोसी जिलों में भी टिकट बेचने के काउंटर लगाए जाएंगे। जिसकी बिक्री दो दिनों बाद होगी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वेन्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर और कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता ने टिकटों के बिक्री के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले टिकटों की बिक्री शुरू की जा रही है। न्यूनतम किराया मूल्य 2 सौ रुपए और अधिकतम 5 हजार रुपए प्रतिदिन का टिकट है। दर्शकों को बाजार मूल्य पर समान मिलेगा। स्कूली छात्र-छात्राओं और मूक-बधिर बच्चों को बिना किसी शुल्क के मैच दिखाया जाएगा।


कुल 12 स्टैंड से दर्शक लेंगे खेल का मजा

स्टेडियम में कल 12 स्टैंड है। जिनमें प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। परमट मंदिर की ओर से पवेलियन बालकनी, पवेलियन ग्राउंड और पवेलियन बालकनी ‘ए’ के दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। डीएवी कॉलेज रोड की तरफ से ‘बी’ जनरल, ‘बी’ गर्ल्स, ‘सी’ बालकनी, ‘सी’ स्टॉल के दर्शकों को जाने की अनुमति होगी। परमट मंदिर रोड से दिव्यांगजन गैलरी, ‘ई’ पब्लिक, वीआईपी पवेलियन के 2 हजार रुपए और 5 हजार रुपए के टिकट वालों का प्रवेश होगा।

टिकट मूल्य इस प्रकार हैं

पवेलियन बालकनी, और पवेलियन ग्राउंड का टिकट 1 दिन का 15 सौ रुपए और 5 दिन का 6 हजार रुपए है। इसी प्रकार पवेलियन बालकनी ‘ए’ का टिकट एक दिन का 2 हजार रुपए और 5 दिन का 6 हजार रुपए, ‘बी’ जनरल का टिकट 1 दिन का 3 सौ और 5 दिन का 1 हजार, ‘बी’ गर्ल्स के लिए एक दिन का टिकट 2 सौ और 5 दिन का 7 सौ रुपए, सी-बालकनी के लिए एक दिन का टिकट 5 सौ और 5 दिन का 2 हजार है। सी-स्टॉल के लिए एक दिन का टिकट 4 सौ और 5 दिन का टिकट के लिए 16 सौ है।

5 दिनों का टिकट लेने पर मिल रही राहत

डी-चेयर और दिव्यांगजन गैलरी के लिए एक दिन का टिकट 6 सौ और 5 दिन का 24 सौ रुपए है। ई-पब्लिक के लिए एक दिन का टिकट 3 सौ रुपए और 5 दिन के लिए 1 हजार रुपए, वीआईपी पवेलियन में एक दिन का 2 हजार रुपए और 5 दिन का 8 हजार रुपए है। वीआईपी पवेलियन में 1 दिन का 5 हजार रुपए और 5 दिन का 20 हजार रुपए रखा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर: क्रिकेट के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, आज से भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के टिकट बिकना शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.