scriptयूपी में फिर लगने वाला है Bageshwar Baba का दरबार, जानिए कौन सी है डेट, क्या है जगह | Bageshwar Baba's court is going to be held again in UP, know what is the date, what is the place | Patrika News
कानपुर

यूपी में फिर लगने वाला है Bageshwar Baba का दरबार, जानिए कौन सी है डेट, क्या है जगह

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के दरबार में 10 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना आयोजक की तरफ से जताई जा रही है।
 

कानपुरMar 14, 2023 / 05:21 pm

Avanish Kumar

यूपी में फिर लगने वाला है Bageshwar Baba का दरबार

यूपी में फिर लगने वाला है Bageshwar Baba का दरबार, जानिए कौन सी है डेट, क्या है जगह

Bageshwar Dham : बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार कानपुर में लगेगा। कानपुर में 17 अप्रैल से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की हनुमत कथा आयोजन होगा जो 22 अप्रैल तक चलेगा।
जिसको लेकर आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन में 10 लाख भक्त गण के कथा सुनने आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जिसके चलते हनुमत कथा के आयोजक की तरफ से आयोजन की अनुमति पुलिस से मांगी गई है। वही पुलिस भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर रणनीति तैयार कर रही है।
हनुमत कथा का आयोजन

राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के पदाधिकारी सुनील शुक्ला हनुमत कथा का आयोजन कानपुर के सचेंडी में कर रहे हैं। जिसको लेकर आयोजक सुनील शुक्ला की तरफ से जानकारी दी गई है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 17 से 21 अप्रैल 2023 तक पांच दिवसीय हनुमत कथा करने के लिए कानपुर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में कथा सुनने के लिए भक्त आ सकते हैं। जिसको लेकर सचेंडी थाने के पास एक मैदान में आयोजन कराने का प्रस्ताव रखा गया है और पुलिस से आयोजन की अनुमति मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के आने की जानकारी होते ही कानपुर व आसपास जिलो के लोगों में उत्साह है।

जारी किया वीडियो

कानपुर में आयोजित होने वाली पांच दिवसीय हनुमत कथा की पुष्टि करते हुए खुद बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि 17 से 21 अप्रैल 2023 तक पांच दिवसीय हनुमत कथा करने कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम लोगो से सपरिवार पहुंचने की अपील भी करी है।

Hindi News / Kanpur / यूपी में फिर लगने वाला है Bageshwar Baba का दरबार, जानिए कौन सी है डेट, क्या है जगह

ट्रेंडिंग वीडियो