आज ही अखिलेश यादव ने एक न्यूजपेपर की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “सारस है उदास, ये कैसा अमृतकाल” उनका ये ट्वीट तब सामने आया जब, हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला था कि कानपुर चिड़ियाघर लाए जाने के बाद सारस को 2 किलो छोटी मछलियां खाने को दिया गया था लेकिन उसने खाने से मना कर दिया।
सीएम योगी पर पर साधा था निशाना इसके पहले अखिलेश यादव ने 25 मार्च को एक ट्वीट किया था। जिसमें अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था,“सारस को तो चिड़ियाघर में भेज दिया है। क्या सीएम साहब गोलू को भी गोरखपुर के जू में भेजेंगे?”
बता दें, सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में रखा गया है। पिछले दिनों वन विभाग की टीम ने अमेठी के आरिफ के यहां से इसे पकड़ा था। अखिलेश यादव ने अमेठी के आरिफ से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने सारस के साथ की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की थी। यह सारस अमेठी के आरिफ ने अपने यहां पाला हुआ था।