भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष 2019 से 2020 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार भारत में 3 हज़ार 367 करेंसी चेस्ट काम कर रहे हैं। जिसमें से 2 हज़ार 782 छोटे सिक्कों के स्माल क्वाइन डिपो बनाए गए हैं, जहां सिर्फ सिक्कों का भंडारण होता है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ी घटना हुई। जिसमें 42 लाख रु के नोट रखे रखे सड़ गए। इस घटना में बैंक के 4 बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन पर इसकी देखरेख और मेंटीनेंस की ज़िम्मेदारी थी।
कानपुर•Sep 16, 2022 / 02:02 pm•
Dinesh Mishra
File Photo of RBI Worker during transportation of Money from currency chest to ATM and Banks
Hindi News / Kanpur / PNB बैंक में रखे हुए सड़ गए 42 लाख रू के नोट, 4 अधिकारी सस्पेंड, RBI ऑडिट में खुलासा