उत्तर प्रदेश के कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत सादारीनगला गांव में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान घर की महिलाएं नाच रही थी। दरवाजे पर हो रहे नाच को पड़ोसियों ने छत से वीडियो बना लिया। जिसको रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। महिला के डांस करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर देखकर माहौल गर्म हो गया। नाराज घर वालों ने वीडियो वायरल करने वाले के घर पहुंच गए और नाराजगी व्यक्त की। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। लाठी-डंडे चलने लगे।
पुलिस कार्रवाई करने के बाद कह रही
गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से चौकी में तहरीर देखकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। छिबरामऊ थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।