रसूलाबाद गांव के बाहर स्थित मंदिर में अराजक तत्वों ने शनिवार तड़के मवेशी के कटे अंग व मांस के टुकड़े फेंक दिए। मंदिर के पुजारी जगदीश सुबह पूजा करने पहुंचे तो दृश्य देख डर गए। उन्होंने गांव के लोगों को जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर फैली तो भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचते ही मंदिर से मांस हटवाया। उधर, भड़की भीड़ ने तालग्राम-इंदरगढ़ रोड जाम कर दी। जाम और बवाल की सूचना पर डीएम, एसपी व अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़े –
भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, डाक से भेजा गया पत्र क्रोधित लोगों ने लगा दी आग इसी बीच तालग्राम कस्बे के दो और मंदिरों में मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिली। इससे उत्तेजित लोग दूसरे मंदिरों में भी पहुंच गए। भीड़ के धक्के से एक मंदिर का गेट और दूसरे की बाउंड्रीवाल टूट गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और पास के 3-4 खोखों में आग लगा दी। बवाल बढ़ता देख पीएसी बुला ली गई। देखते ही देखते बाजार बंद हो गया। देर शाम तक अफसर लोगों को शांत करा पाए, लेकिन तनाव को देखते हुए पीएसी और कई थानों का फोर्स अभी भी तैनात है।
क्या बोले अधिकारी कन्नौज के डीएम राकेश मिश्रा के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता शांति बनाए रखे, लोग किसी के बहकावे में न आएं।