scriptयूपी के कन्नौज में फैली अशांति, एक मंदिर में मांस फेंका, दो मंदिरों में प्रतिमाएं खंडित की गईं | UP Kannauj meat was thrown at a temple, idols were broken in two temples | Patrika News
कन्नौज

यूपी के कन्नौज में फैली अशांति, एक मंदिर में मांस फेंका, दो मंदिरों में प्रतिमाएं खंडित की गईं

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कुछ उपद्रियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मंदिर के सामने मांस के टुकड़े फेके।

कन्नौजJul 16, 2022 / 10:07 pm

Snigdha Singh

UP Kannauj meat was thrown at a temple, idols were broken in two temples

UP Kannauj meat was thrown at a temple, idols were broken in two temples

कन्नौज के कस्बे तालग्राम में एक के बाद एक तीन मंदिरों में खुराफात कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। तालग्राम के पास रसूलाबाद स्थित मंदिर में मांस फेंका गया। कस्बे के दो अन्य मंदिरों में मूर्तियां खंडित की गईं। इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने रसूलाबाद में जाम लगा दिया और तालग्राम में आगजनी की। डीएम, एसपी समेत तमाम अफसरों की टीम और कई थानों की फोर्स-पीएसी वहां पूरे दिन डटी रही। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसक चलते चप्पे चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है।
रसूलाबाद गांव के बाहर स्थित मंदिर में अराजक तत्वों ने शनिवार तड़के मवेशी के कटे अंग व मांस के टुकड़े फेंक दिए। मंदिर के पुजारी जगदीश सुबह पूजा करने पहुंचे तो दृश्य देख डर गए। उन्होंने गांव के लोगों को जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर फैली तो भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचते ही मंदिर से मांस हटवाया। उधर, भड़की भीड़ ने तालग्राम-इंदरगढ़ रोड जाम कर दी। जाम और बवाल की सूचना पर डीएम, एसपी व अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़े – भोजपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, डाक से भेजा गया पत्र

क्रोधित लोगों ने लगा दी आग

इसी बीच तालग्राम कस्बे के दो और मंदिरों में मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिली। इससे उत्तेजित लोग दूसरे मंदिरों में भी पहुंच गए। भीड़ के धक्के से एक मंदिर का गेट और दूसरे की बाउंड्रीवाल टूट गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और पास के 3-4 खोखों में आग लगा दी। बवाल बढ़ता देख पीएसी बुला ली गई। देखते ही देखते बाजार बंद हो गया। देर शाम तक अफसर लोगों को शांत करा पाए, लेकिन तनाव को देखते हुए पीएसी और कई थानों का फोर्स अभी भी तैनात है।
क्या बोले अधिकारी

कन्नौज के डीएम राकेश मिश्रा के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता शांति बनाए रखे, लोग किसी के बहकावे में न आएं।

Hindi News / Kannauj / यूपी के कन्नौज में फैली अशांति, एक मंदिर में मांस फेंका, दो मंदिरों में प्रतिमाएं खंडित की गईं

ट्रेंडिंग वीडियो