scriptबहन से ही हो गई थी मोहब्बत, एक रात बुलाया पास.. अगले दिन गायब थी ये चीज, मोबाइल में जो दिखा वो खौफनाक था.. | sister murdered by brother in love afair | Patrika News
कन्नौज

बहन से ही हो गई थी मोहब्बत, एक रात बुलाया पास.. अगले दिन गायब थी ये चीज, मोबाइल में जो दिखा वो खौफनाक था..

बहन से ही हो गई थी मोहब्बत, एक रात बुलाया पास.. अगले दिन गायब थी ये चीज

कन्नौजMay 11, 2019 / 03:31 pm

Ruchi Sharma

kannauj

बहन से ही हो गई थी मोहब्बत, एक रात बुलाया पास.. अगले दिन गायब थी ये चीज, मोबाइल में जो दिखा वो खौफनाक था..

कन्नौज. जंगल में मिली युवती की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को वह जंगल में फेंक कर फरार हो गया था। पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिये आरोपित को पकड़ा। युवती की हत्या उसके प्रेमी और रिश्ते में ममेरे भाई ने की थी। हत्या के पीछे प्रेमिका की बेवफाई का मामला सामने आया है।
जंगल में मिली थी युवती लाश

कन्नौज के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एएसपी विनोद कुमार ने मामले की जानकारी दी। बताया कि 26 अप्रैल की सुबह रसूलपुर के जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी थी। 28 अप्रैल की रात को गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचे हरीशचंद्र कठेरिया निवासी मोहल्ला अफसरी गुरसहायगंज ने युवती की शिनाख्त बीस वर्षीय पुत्री पूनम के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल निकलवाई तो एक नंबर पर उसकी रोजाना कई बार बात होना पाया गया। इस आधार पर पुलिस ने राहुल पुत्र पेशकार निवासी दादूपुर नया गांव जिला एटा की तलाश शुरू की। जिसे तेराजाकेट चौराहे से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
डेढ़ साल से थे दोनों के प्रेम संबंध

राहुल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हकीकत बयां कर दी। राहुल ने बताया कि पूनम का वह ममेरा भाई है और करीब डेढ़ साल से दोनों के प्रेम संबंध थे। पूनम ने उससे दो हजार रुपये उधार मांगे थे। जिसे देने के लिए वह 25 अप्रैल को गुरसहायगंज गया था। रसूलपुर के जंगल में दोनों मिले और बातचीत हुई।
वेवफाई पर आया गुस्सा

इसी दौरान उसे पूनम के किसी और युवक से प्रेम संबंध होने की जानकारी हुई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने पहले दो-तीन मुक्के उसे मारे, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद गला दबाकर पूनम की हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर भाग गया।
मोबाइल की लोकेशन से चढ़ा हत्थे

राहुल ने बताया कि वह पूनम से शादी भी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति व कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि हत्या के दिन पूनम और राहुल के मोबाइल की लोकेशन एक ही स्थान पर मिली। घटना के बाद करीब चार घंटे तक राहुल गुरसहायगंज में ही था। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। पूछताछ में राहुल ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

Hindi News / Kannauj / बहन से ही हो गई थी मोहब्बत, एक रात बुलाया पास.. अगले दिन गायब थी ये चीज, मोबाइल में जो दिखा वो खौफनाक था..

ट्रेंडिंग वीडियो