मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ बैठक यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकारण (यूपीसीडा) ने वेबिनाय आयोजित कर देशभर के दिग्गज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। बैठक में संसाधनों को लेकर तमाम चर्चाएं की गई हैं। जल्द ही इस योजना पर काम भी शुरू हो जाएगा। कन्नौज में परफ्यूम पार्क और म्यूजियम तैयार होने से रोजगार के नए आयाम खुलेंगे।
जानें इत्र का इतिहास कन्नौज में बनने वाले इत्र का इतिहास काफी पुराना है। इस इत्र की मांग खाड़ी देशों में काफी ज्यादा है। कन्नौज को इत्र बनाने का तरीका और नुस्खा फारस के कारीगरों से मिला था। ये कारीगर मलिका ए हुस्न नूरजहां ने एक विशेष प्रकार के इत्र, जो कि गुलाब से बनाया जाता था, के निर्माण के लिए बुलाये थे। उस समय से लेकर आज तक इत्र बनाने के तरीकों में कोई विशेष अंतर नहीं आया है। आज भी अलीगढ़ में उगाये दमश्क गुलाब का, कन्नौज की फैक्ट्री में बना इत्र पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके अलावा गेंदा, गुलाब और मेहंदी का इत्र विशेष रूप से प्रसिद्ध है। कन्नौज के इत्र किसी जमाने में उसी तरह से पसंद किए जाते थे, जैसे आज फ्रांस के ग्रास शहर के इत्र पसंद और उपयोग में लाये जाते हैं। योगी सरकार का प्रयास है कि इत्र की नगरी को बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराकर यहां के पुराने दिन वापस लाए जा सकें।