अचानक ही मूर्ति तोड़ने लगा शख्स कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पीपल चौराहे के पास स्थित विजय नाथ मंदिर में एक समुदाय विशेष का एक शख्स अचानक मंदिर में घुस गया और वहां मौजूद नंदी की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर के पुजारी रामकिशोर मिश्रा की उस पर नजर पड़ गई और जब मंदिर के पुजारी ने उसको रोकने की कोशिश की तो वह उनसे भी भिड़ गया। शोरगुल सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने उस शख्स को पकड़ कर बैठा लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और पकड़े गए अधेड़ उम्र के शख्स को कस्टडी में लेकर कोतवाली ले आई। इस घटना की जानकारी लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने मंदिर के बाहर ही धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। मौके की नजाकत को देखते हुए जिले के आला अधिकारियों ने आनन फानन में वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार और छिबरामऊ सीओ शिवकुमार थापा भी वहां पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को शांत कराया।