scriptकन्नौज: वन स्टॉप सेंटर के संरक्षण में छोड़ी गई नाबालिग किशोरी फरार, मचा हड़कंप | Kannauj: Minor girl ran away from One Stop Center, three police teams deployed | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज: वन स्टॉप सेंटर के संरक्षण में छोड़ी गई नाबालिग किशोरी फरार, मचा हड़कंप

Minor girl ran away from One Stop Center, three police teams deployed प्रेम प्रसंग में गिरफ्तार की गई नाबालिग किशोरी वन स्टाफ सेंटर से भाग गई। उसने शौचालय जाने का बहाना बनाया और नौ दो ग्यारह हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी ने इस संबंध में यह जानकारी दी है।

कन्नौजOct 06, 2024 / 09:23 pm

Narendra Awasthi

वन स्टाफ सेंटर: जहां से भागी नाबालिग किशोरी
Minor girl ran away from One Stop Center, three police teams deployed उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग किशोरी वन स्टाफ सेंटर से भाग गई। वह शौचालय का बहाना बनाकर गई थी और पीछे टूटी बाउंड्री का लाभ उठाते हुए भाग निकली। जब काफी देर तक नाबालिक किशोरी वापस नहीं आई तो खोजबीन की। तब तक वह निकल चुकी थी। घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई। इस संबंध में थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि किशोरी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। घटना सकरावा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

Public holidays: अक्टूबर महीने में आने वाले सार्वजनिक अवकाश, जानें कब और क्यों होगी?

Minor girl ran away from One Stop Center, three police teams deployed विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में आशा ज्योति केंद्र का वन स्टाफ केंद्र संचालित है। प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की एक युवक के साथ भाग गई थी। इस संबंध में सकरावा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। सकरावा थाना पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। जिसे अदालत में पेश करना था। रात में नाबालिग किशोरी को थाना में रोक नहीं जा सकता था। इसलिए सकरावा थाना पुलिस आशा ज्योति केंद्र वन स्टाफ सेंटर लेकर गई थी। सकरावा पुलिस ने किशोरी को आशा ज्योति केंद्र वन स्टाफ सेंटर के सुपुर्द कर दिया।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी नगर?

Minor girl ran away from One Stop Center, three police teams deployed मामले की जानकारी वन स्टाफ केंद्र प्रभारी को दी गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार ने बताया कि वन स्टाफ सेंटर से किशोरी भाग गई है। जिसकी बरामदगी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। इस बात की भी जांच कराई जा रही है कि घटना में किसी की लापरवाही तो नहीं हुई है। लापरवाही निकलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kannauj / कन्नौज: वन स्टॉप सेंटर के संरक्षण में छोड़ी गई नाबालिग किशोरी फरार, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो