scriptअखिलेश यादव ने कहा कि मामा को दुखी करना बीजेपी को भारी पड़ेगा, परिणाम 24 में दिखाई पड़ेगा | Akhilesh Yadav said Victory in MP due to Ladli Yojana, but MAMA sad | Patrika News
कन्नौज

अखिलेश यादव ने कहा कि मामा को दुखी करना बीजेपी को भारी पड़ेगा, परिणाम 24 में दिखाई पड़ेगा

कन्नौज में अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनाव, ईवीएम मशीन, सांसद भवन के अंदर हमले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। संसद भवन में हमला को साजिश बताया। मामा को दुखी करने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। ‌

कन्नौजDec 15, 2023 / 07:53 pm

Narendra Awasthi

अखिलेश यादव ने कहा कि मामा को दुखी करना बीजेपी को भारी पड़ेगा, परिणाम 24 में दिखाई पड़ेगा

अखिलेश यादव ने कहा कि मामा को दुखी करना बीजेपी को भारी पड़ेगा, परिणाम 24 में दिखाई पड़ेगा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लाड़ली बहन योजना के कारण मध्य प्रदेश में सरकार जीती है। लेकिन मामा दुखी है जिसका परिणाम 2024 में सामने आएगा। बीजेपी सरकार जाने के बाद ईवीएम मशीन से मतदान भी खत्म हो जाएगा। उनके गठबंधन का नारा होगा 80 हराओ, बीजेपी हटाओ। अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में कन्नौज आए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी डेवलपमेंट कंट्री की बात करती हैं। तो वोट डालने की प्रक्रिया जो डेवलपमेंट कंट्री में है उसे क्यों नहीं अपनाते हैं। विकसित देश अमेरिका में मत पत्रों से मतदान होता है। ईवीएम मशीन बनाने वाले जापान में भी मत पत्रों से वोट डाले जाते हैं। जर्मनी ने तो ईवीएम मशीन से वोट डालने पर मतदान को असंवैधानिक बता दिया। उनकी तीन बातों पर विश्लेषण किया जाना चाहिए। उन्होंने जनता से समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। बीजेपी के हटने से ईवीएम मशीन भी हट जाएगी।

मामा को दुखी करना अच्छी बात नहीं

मध्य प्रदेश की सरकार लाड़ली योजना के कारण बनी है। प्रधानमंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि महिलाओं का वोट ज्यादा मिला है। लोकतंत्र में जिस नेता की वजह से सरकार बनी हो। वही मामा दुखी हो। मामा को दुखी करना अच्छी बात नहीं है। इसका परिणाम 24 में दिखाई पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित सिपाहियों के भी तबादले

गठबंधन का नारा “80 हराओ, बीजेपी हटाओ”

अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि बीजेपी हटेगी। सभी दल साथ आए। गठबंधन का नारा होगा 80 हराओ भाजपा हटाओ। 80 हारने पर ही भाजपा सरकार से हटेगी। देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।

गूंगी बहरी सरकार को जागने के लिए धमाका

नई संसद की सुरक्षा में सेंध पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट जो 25 हजार करोड़ रुपए में बना है और वहां की सुरक्षा ऐसी है। इसी बहाने लोगों को डराने की साजिश तो नहीं है। इस मामले को ऐसे भी देखा जा सकता है कि नौजवान बहुत दुखी थे। कई अखबारों ने इस संबंध में लिखा है। बताया है कि उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही थी। गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए नौजवान लोकसभा में कूदे हैं।

2 साल से निवेश के लिए जगह नहीं खोज पाई

अखिलेश यादव के अनुसार सरकार ने कहा कि उन्हें निवेश के लिए जगह चाहिए। 2 साल में सरकार निवेश के लिए जगह नहीं खोज पाई है, तो निवेश कहां होगा। जहां निवेश के लिए तैयार है। वहां उन्होंने बर्बाद कर कर दिया। पुलिस को भी बेईमान बना दिया। अपने आप पुलिस के लिए कोई व्यवस्था कर दे तो ठीक है। निष्पक्ष कार्रवाई हो जाएगी। नहीं पुलिस आपके पीछे पड़ जाएगी। सच्ची खबर दिखाने पर पुलिस भी आपके पीछे पड़ जाएगी।

Hindi News / Kannauj / अखिलेश यादव ने कहा कि मामा को दुखी करना बीजेपी को भारी पड़ेगा, परिणाम 24 में दिखाई पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो