scriptWeather Alert : आंधी-तूफान ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त | Weather Alert: The storm created havoc, life got disturbed kanker news | Patrika News
कांकेर

Weather Alert : आंधी-तूफान ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Kanker news: जिले में आंधी-तूफान ने कहर मचाया। जिसके बाद गांव के सरपंच लच्छुराम गावड़े ने नुकसान का जायजा लिया उन्होंने बताया कि तूफान के कहर से कई घरों को भारी तो कई घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। पंचनामा बनाकर संबधित विभागों को सूचना दिया जा रहा है।

कांकेरMay 22, 2023 / 07:35 pm

Khyati Parihar

Weather Alert: The storm created havoc, life got disturbed

Weather Alert : आंधी-तूफान ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Chhattisgarh news: कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में शनिवार की शाम क्षेत्र में अचानक आए आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। आंधी तूफान की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ग्राम बवेली के दर्जनों घर का छप्पर उड़ गए। कई विशालकाय पेड़ गिर गए, दर्जनों बिजली खंभे टुट गए, बिजली का तार जमीन पर लटकने लगा। आंधी तूफान से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था।
बता दें कि आंधी-तूफान ने सब कुछ तहस नहस कर दिया। ग्रामीणों ने जो आशियाना बनाया था, उसका छत तूफान में उड़ गया। वर्षों मेहनत कर बनाया हुआ आशियाना कुछ पल के आंधी तूूफान में उड़ने से ग्रामीण भयभीत है। तूफान की रफ्तार इतनी अधिक थी कि घरों में लगा हुआ टीन सेड, सीमेंट सीट उड़ता देख वे अपनी जान बचाने यहां से वहां भागते हुए दिखाई दिए। लोग पक्के मकान की ओर जान बचाने के लिए भागने लगे तो कुछ लोग अपने ही घरों में परिवार के साथ दुबके रहे। रात भर ग्रामीणों को डर के साए में रात गुजारना पड़ा।
यह भी पढ़ें

चोर ने कहीं और नहीं अपने भाई के घर डाला डाका, जब पुलिस ने किया खुलासा तो…

घरेलु सामान को भी पहुंचा नुकसान

आंधी-तूफान से छत तो उड़ गया, लेकिन घर में रखे कई घरेलु सामान भी खराब हो गए। आंधी-तूफान से गांव के प्राथमिक शाला का टीन सेड भी उखड़कर फेंका गया। गांव के बड़े-बड़े पेड़ धरासाई हो गए। गांव के करीब 15 से 20 बिजली खंभे टुट कर गिर गया। बिजली के तार जमीन पर लटकने लगा, करंट का खतरा देख ग्रामीण घर पर ही दुबके रहे। कुछ घरों में विशालकाय पेड़ भी गिर गया जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

बिजली पोल गिरने से क्षेत्र के कई गांव अंधेरे में डूबा

शाम अचानक आए आंधी तूप ान से गांव के साथ आस पास क्षेत्र के करीब 20 खंभे टुट कर गिर गया। जिससे कई गांवों की बिजली कट गई, कई गांव अंधेरे में डुबा हुआ है। बिजली विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है लेकिन बिजली पोल लगाने के बाद ही विद्युत सप्लाई शुरू हो पाएगी। कुछ दिन पहले भी जमकर आंधी तूफान आया था जिसमें जिले भर में 200 से ज्यादा बिजली खंभे टुट गए थे जिसे ठीक करने में 3 दिन का समय लग गया था लोगों को तीन दिन बाद बिजली बहाल हुआ थी।
यह भी पढ़ें

गांव के 7 लोगों ने मिलकर पूर्व आरक्षक को दी खौफनाक मौत, इस तरह हुआ मर्डर का खुलासा

इन ग्रामीणों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

गांव के बिरोबाई पोटाई के घर में 60 सीमेंट सीट, रायधर हुपेंडी के घर में 61 सीट, लखीराम उसेंडी के घर में 12 सीट, रामसिंग तेता 20 सीट, शिवराम पोटाई 8 सीट, कुमान सिंग उसेंडी 5 सीट, संतलाल तेता 6 सीट, परदेशी पोटाई 12 सीट, मनोज कुमार हुपेंडी घर में विशालकाय पेड़ गिरा, पुनाउ राम के घर का खपरैल टुटा, राकेश पोटाई 32 सीमेंट सीट व प्राथमिक शाला का पुरा सीट उखड़कर फेंका गया। इसके आलावा गांव के करीब 14 ग्रामीणों के घर में पेड़ गिरा जिससे खपरैल को भारी नुकसान हुआ है। कुछ देर आए इस आंधी तूफान ने ग्रामीणों का लाखों का नुकसान कर दिया।

Hindi News / Kanker / Weather Alert : आंधी-तूफान ने मचाया कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो