Weather Alert : अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ होगी धुआंधार बारिश.. IMD ने बस्तर समेत कई इलाकों में अलर्ट किया जारी
जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम सरंडी से पिकअप में सवार होकर कोयलीबेड़ा में आयोजित आंदोलन में शामिल होने जा रहे कि अचानक वाहन चालक अनियंतित्रत हो गया,जिससे वाहन पुल के निचे जा गिरा। वाहन में करीब 21 लोग सवार थे, जिसमें 15 लोगों को चोटे आई है, सभी घायलों को अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है,जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए 11 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए रेफर किया गया है। एक ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार सभी कोयलीबेड़ा के ग्राम गोमे में हुए कथित फ र्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच में मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में जा रहे थे और यह घटना हुई है।
CG Tourism : कुदरत ने जी भर के लुटाई है सुंदरता.. छत्तीसगढ़ के इस एडवेंचर का लुफ्त उठाने फ्रांस, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से आ रहे लोग
अंतागढ़ में यातायात व्यवस्था पर कोई अंकुश नहीं है। बेलगाम ट्रक चालक माइंस से लौह अयस्क लेकर अंतागढ़ मुख्य मार्ग से रोजाना निकलते हैं ऐसे में जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से पीछे चलने वाले बाइक सवारों सहित छोटी गाड़ियों के चालकों को सामने कुछ दिखाई नहीं देता। वहीं मालवाहक गाड़ियों में लोगों को ठूंस कर लाने ले जाने का कार्य बेधड़क किया जा रहा है। बावजूद इसके अंतागढ़ पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगातार असफ ल होती आई है।
सड़क दुर्घटना में घायल 15 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिनमें से 11 लोगों को घायल हुए है,जिन्हे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर में रेफर किया गया है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।