scriptCG News: मैदान बनाने के नाम पर 56 वृक्षों की चढ़ा दी बली, रेंजर अफसर और एसडीओ पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं | CG News: 56 trees were cut to make ground | Patrika News
कांकेर

CG News: मैदान बनाने के नाम पर 56 वृक्षों की चढ़ा दी बली, रेंजर अफसर और एसडीओ पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं

CG News: मैदान बनाने के नाम पर वन कूप बताकर 56 वृक्षों की बली चढ़ा दी गई। इसके बावजूद रेंजर व डिप्टी रेंजर पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सीसीएफ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था।

कांकेरDec 11, 2024 / 12:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: अंतागढ़ नारायणपुर मुख्य मार्ग पर सड़क से लगे ग्राम हवेचुर में 56 नग विशाल साल के वृक्षों को मैदान बनाने के नाम से वन कूप बताकर अवैध रूप से क्लियर फीलिंग कर दिया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिक राम यादव व पूर्व एसडीओ शिवेंद्र भगत द्वारा मौखिक आदेश पर डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड ने सभी वृक्षों का धराशाही करवा दिया।

CG News: मौखिक आदेश से कटवाए गए थे वृक्ष

मामला प्रकाश में आते ही अपने आप को बचाने के लिए परिक्षेत्र अधिकारी ने 23 दिसंबर 2023 को लोकेश साहू परिसर रक्षक बोन्दानार को पत्र के माध्यम से अवैध कटाई के सबंध में नोटिस जारी कर दिया। (Chhattisgarh News) डीएफओ द्वारा बाद में सस्पेंड कर मुख्य आरोपी रेंजर व एसडीओ को बचाने में लगे रहे है। जबकि परिक्षेत्र अधिकारी व एसडीओ द्वारा गांव वाले की मांग पर मौखिक आदेश से समस्त वृक्षों को कटवाया गया था।
काष्ट कूप एससीआई/आई व्ही कलेपरस कक्ष क्रमांक पी एफ 958 में कूप कटाई का कार्य किया जाना था, जिस पर कूपो की गणना एक वर्ष पूर्व की गई थी। कटाई के दौरान गांव वाले के मांग पर अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग पर ग्राम हवेचुर स्कूल के पास ग्रामीणों ने मैदान के लिए जमीन की मांग की है।
रेंजर एवं एसडीओ द्वारा उच्च अधिकारियों को बिना सूचना दिए अवैध रूप से 56 साल वृक्षों को बिना गणना हैबर के धराशाही कर दिया गया। मामले को उजागर होते देख आनन फानन में सस्पेंड करने के एक दिन पूर्व मार्किंग हैबर ईशु करवा गया। लेकिन सस्पेंड होते ही बिटगार्ड ने बिना मार्किंग किये हैबर विभाग में जमा कर दिया।
यह भी पढ़ें

Bijapur News: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, विस्फोटक के साथ दो मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

विभाग ने इस मामले को दबाए रखा

CG News: पूर्व मुख्य वन संरक्षक कांकेर वन वृत्त ने कहा था कि जो अवैध कटाई की घटना हुई है। उसकी जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने पर जरूर कार्यवाही की जाएगी। घटना के एक वर्ष बाद भी क्या जांच पूरी नहीं हुई होगी या फिर डिप्टी रेंजर के प्रमोट होकर रेंजर बन जाने के लिए विभाग ने इस मामले को दबाये रखा।
विभाग में सभी को पता है कि मार्किंग कैसे होता है, रेंजर अफसर व एसडीओ को बचाने के लिए सिर्फ बीटगार्ड को सस्पेंड की कार्यवाही की गई है। जांच अधिकारी भानुप्रतापपुर के उप वनमण्डलाधिकारी ने रिपोर्ट जनवरी में ही वनमण्डल अधिकारी के पास जमा कर दी है। (Chhattisgarh News) जिसमें स्पष्ट रूप से रेंज अफ़सर सालिक राम यादव को दोषी पाया गया है, तो अब तक उनके ऊपर कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं कि गयी यह समझ से परे है।
भानुप्रतापपुर, पूर्व वन मंडल, एसडीओ आईपी गैंदले: जांच अधिकारी ने बताया कि जांच कर प्रतिवेदन डीएफओ कार्यालय में जमा किया गया है। ग्राम हवेचुर में मैदान बनाने के नाम से वन कूप बताकर 56 नग विशाल साल के वृक्षों की कटाई के संबंध में मौंका निरीक्षण कर तथ्यों की जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए जांच प्रतिवेदन जमा किया गया है।

Hindi News / Kanker / CG News: मैदान बनाने के नाम पर 56 वृक्षों की चढ़ा दी बली, रेंजर अफसर और एसडीओ पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो