scriptRoad Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर सहित कई यात्री घायल | Road Accident: Many passengers injured in bus and truck accident | Patrika News
कांकेर

Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर सहित कई यात्री घायल

Road Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में लगभग 15 यात्री घायल हुए हैं।

कांकेरDec 17, 2024 / 03:15 pm

Laxmi Vishwakarma

Road Accident

CG Road Accident

Road Accident: केशकाल से कांकेर रायपुर डायवर्ट मार्ग में साईमुंडा ओडापानी नाला के पास सोमवार को दोपहर यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में बस पलट गई। बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बस चालक के हाथ पैर में लगी चोट लगी एवं घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनवाही एवं सारवण्डी में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
महेंद्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही बस कांकेर से केशकाल की ओर जा रही ट्रक केशकाल से डायवर्ट मार्ग में साईमुंडा के पास ओडापानी नाला के पास टक्कर हो गई। बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें

Huge road accident: स्कॉर्पियो हादसा: पति-पत्नी व बेटी समेत 8 लोगों की मौत, दिवाली मनाकर लौटते हुई अनहोनी

टक्कर के बाद बस सड़क में पलट गई और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। (Chhattisgarh News) लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही दुधावा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी। टर्निंग में बस चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण हादसा हुआ।

रायगढ़ में भी दो बसों की टक्कर

Road Accident: वहीं रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जहां नर्सिंग कॉलेज और इंड सिनर्जी लिमिटेड की आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। यह घटना ग्राम चिटकाकानी और जुर्डा मार्ग में डीपीएस स्कूल के पास हुई है।

Hindi News / Kanker / Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर सहित कई यात्री घायल

ट्रेंडिंग वीडियो