महेंद्रा ट्रेवल्स की बस
जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही बस कांकेर से केशकाल की ओर जा रही ट्रक केशकाल से डायवर्ट मार्ग में साईमुंडा के पास ओडापानी नाला के पास टक्कर हो गई। बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
टक्कर के बाद बस सड़क में पलट गई और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। (Chhattisgarh News) लोगों की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही दुधावा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी। टर्निंग में बस चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण हादसा हुआ।
रायगढ़ में भी दो बसों की टक्कर
Road Accident: वहीं
रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जहां नर्सिंग कॉलेज और इंड सिनर्जी लिमिटेड की आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। यह घटना ग्राम चिटकाकानी और जुर्डा मार्ग में डीपीएस स्कूल के पास हुई है।