scriptOpen School Exam : 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस दिन होगा एग्जाम… जानिए डिटेल्स | Open School Exam : Application form released for open exam | Patrika News
कांकेर

Open School Exam : 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस दिन होगा एग्जाम… जानिए डिटेल्स

CG School Exam : 12 वीं की मुख्य एवं अवसर परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने निवास के नजदीक विकासखंड के अध्ययन केदो में आवेदन फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।

कांकेरDec 07, 2023 / 03:38 pm

Kanakdurga jha

open_exam.jpg
Open School Exam : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा दसवीं एवं 12 वीं की मुख्य एवं अवसर परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन फार्म कांकेर जिले के विभिन्न विकासखंडों के 14 अध्ययन केंद्रों में वितरित किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Tourism : कुदरत ने जी भर के लुटाई है सुंदरता.. छत्तीसगढ़ के इस एडवेंचर का लुफ्त उठाने फ्रांस, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से आ रहे लोग



इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने निवास के नजदीक विकासखंड के अध्ययन केदो में आवेदन फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। शाला त्यागी एवं प्रौढ़ वर्ग को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से विशेष प्राथमिकता देकर इन्हें सम्मिलित किए जाने के उद्देश्य से यह परीक्षा आयोजित की जाती है। 14 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के शाला त्यागी बच्चों को आवेदन फार्म के लिए आधार कार्ड एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदन फार्म वितरित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

Road Accident : कोयलीबेड़ा में हादसा… पुल से गिरा पिकअप, 15 घायलों में 11 की हालत गंभीर, मचा हड़कंप



आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत 150 छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

दुर्गूकोंदल। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदापाखा में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालय के 150 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाया गया। प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षक नोडल डोमेश्वरी राना एवं प्रशिक्षक अंजली जैन द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण का महत्व एवं आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान माध्यमिक शाला से प्रधान अध्यापक मिलन देहारी, शत्रुधन साहू एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल कोदापाखा से प्राचार्य डीआर कश्यप, डीआर खरे, पवन यादव, पवन नाग, गेंदलाल साहू, ईशान गंगवानी, रविन्द्र मरसकोले, संतोषी रावटे, विनिता वट्टी उपस्थित रहे।

Hindi News / Kanker / Open School Exam : 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस दिन होगा एग्जाम… जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो