CG Election result 2023 : भाजपा-कांग्रेस के 40 एजेंटों के सामने 14 टेबल में होगी काउंटिंग, 18 राउंड में आएंगे नतीजे
पुलिस टीम ने जिस बैनर व पर्चा को जप्त किया है,उसमें 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात उल्लेखित किया गया है। जानकारी के अनुसार गांव के मोबाईल जियो टावर के पास बैनर बांधकर पर्चा फेंके थे। वहीं आईईडी बम होने की खबर भी मिली थी। पुलिस टीम मौके पर बारिकी से जांच किया तो पता चला कि आईईडी बम नहीं बल्कि ब्लूटूथ स्पीकर था। इस खबर के बाद आसपास के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने कहा गया है।
हाईटेंशन तार में झुलसी पेंटर की जिंदगी, घर की पुताई के दौरान युवक ने तोड़ा दम
पुलिस ने एक पेटी बीयर पकड़ा जगदलपुर। शनिवार को बकावंड पुलिस ने एक मोटर सायकिल से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बकावंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिसा से एक बिना नंबर की सिल्वर कलर की पल्सर मोटरसायकल में अवैध अंग्रेजी शराब को छिपाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था जिसे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बकावंड थानांतर्गत नलपावंड नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया जिस पर वाहन चालक के द्वारा गाड़ी को बिना रोके गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस जवानों द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपी बलिराम कश्यप निवासी किंजोली की तलाशी लेने पर 1 पेटी बियर बरामद किया।