scriptVIDEO: अब ऐसे बनेंगे हेल्थ स्मार्ट कार्ड, आपके पास नहीं ये कार्ड तो जरूर पढ़े यह खबर | Health smart cards will now be built in these ways | Patrika News
कांकेर

VIDEO: अब ऐसे बनेंगे हेल्थ स्मार्ट कार्ड, आपके पास नहीं ये कार्ड तो जरूर पढ़े यह खबर

गरीब तबके के लोगों को 50 हजार तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने के नियमों में कुछ बदलाव किया है।

कांकेरJan 05, 2018 / 04:08 pm

चंदू निर्मलकर

smart card news
जगदलपुर . राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तहत गरीब तबके के लोगों को 50 हजार तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अफसरों का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा यूआरएन अपडेट रिक्वेस्ट नंबर कोड जनरेट किए जाने के बाद ही हेल्थ स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को योजना से वंचित हजारों परिवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला स्तर पर डाटा में परिवारों की डबल कार्ड न बन जाये इसकी जांच की जा रही है तथा आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री पूर्ण की जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी देन्वेन्द्र नाग ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा यूआरएन नंबर प्राप्त होने पर जिलों में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसका डाटा केन्द्र सरकार को यूआरएन कोड जनरेट करने के लिए भेजा जा चुका है। जगदलपुर जिले में वर्तमान में 1 लाख 93 हजार परिवारों के हेल्थ स्मार्ट कार्ड में 50 हजार रुपए तक का केसलेस रहित उपचार की सुविधा दी जा रही है। छूटे हुए परिवारों का स्मार्ट कार्ड शहरी क्षेत्रों के वार्डों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बनाया जाएगा।

मिलेंगे पचास हजार रुपए
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर 2017 से स्मार्ट कार्ड पर स्वास्थ्य बीमा की राशि 30 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दी हैं। योजना के तहत सालाना प्रत्येक परिवार के अधिकतम पांच सदस्य शासकीय अथवा पंजीकृति निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा ले सकते हैं। अक्टूबर 2012 के बाद बने सभी स्मार्ट कार्डों में 50 हजार रूपए का बीमा कवर अपडेट करा दिया गया है। इसके लिए किसी भी प्रकार के शुल्क की जरूरत नहीं है और न ही कहीं जाने की जरूरत, यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटिक है। सभी स्मार्ट कार्डों में 50 हजार रूपए का बीमा कवर है, फिर भी किसी तकनीकी कारण से किसी स्मार्ट कार्ड में अपडेट नहीं हुआ है, तो हितग्राही को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

अगर हो कन्फ्यूजन तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ले जानकारी
इसके संबंध में अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करें और टोल-फ्र ी नंबर 104 में फ ोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। राष्ट्रीय व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के माध्यम से अब तक प्रति परिवार 30 हजार रू. तक का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता था। जिसे 1 अक्टूबर 2017 से नए पैकेज के साथ उपचार की राशि को 30 हजार रू. से बढ़ाकर 50 हजार रु. कर दिया गया है। जिले के शासकीय व निजी अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में जाकर उपचार करा सकते हैं।

Hindi News / Kanker / VIDEO: अब ऐसे बनेंगे हेल्थ स्मार्ट कार्ड, आपके पास नहीं ये कार्ड तो जरूर पढ़े यह खबर

ट्रेंडिंग वीडियो