पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राये घोटुलपारा निवासी सगाराम परचापी (उम्र 35 वर्ष) और उसकी पत्नी मानकी परचापी (उम्र 30 वर्ष) 16 जुलाई को दोपहर में दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। रोज की तरह दोनों के बीच में किसी घरेलु बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक आ गई। शराबी पति की मारपीट से परेशान होकर शराब के नशे में धुत्त पत्नी मानकी परचापी ने दोपहर करीब 3 बजे घर में रखे टंगिया से उसके सिर में जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद वह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया, वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पति को गंभीर रूप से घायल देखकर पत्नी डर गई और आनन फानन में उसे उठाकर सिर में कपड़ा बांधकर उसे बिस्तर में लेटा दिया। उसे डर था कि अस्पताल ले जाने पर वह फंस जाएगी। डर के कारण वह गांव के बैगा गुनिया से जड़ी बुटी के माध्यम से घर पर ही उपचार कराने लगी। महिला को उम्मीद था कि उपचार से उसका पति ठीक हो जाएगा। लेकिन 19..20 की दरम्यानी रात करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। दुसरे दिन सुबह उसकी मौत की सूचना अपने परिजनों को दिया। सूचना (Kanker crime news) मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सिर में गहरा चोट देखकर उनको संदेह हुआ जिसके आधार पर वे लोग उसके शव को लेकर आमाबेड़ा अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज पूलिस को सूचना दिया।
बेहतर उपचार के अभाव में हो गई मौत घटना 16 जुलाई की दोपहर 3 बजे की है, घटना के बाद उसका घर पर ही उपचार कराया गया। तीन दिन तक जिंदगी से लड़ने के बाद आखिरकार 20 जुलाई की रात में उसकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल को यदि समय पर अस्पताल पहुंचाते तो शायद (Crime news) उसकी जान बच जाती। बेहतर उपचार के अभाव में उसकी मौत हो गई। पत्नी ने जेल जाने के डर के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं दिया और घर पर ही असुरक्षित तरीके से उसका उपचार कराती रही।
दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद पुलिस ने बताया कि सगाराम और मानकी के बीच में प्रेम संबध था, शादी से पहले ही दोनों के दो बच्चे हो गए थे। शादी के बाद तीन और बच्चों ने जन्म लिया। दोनों के 5 पांच बच्चे थे जिनके साथ जीवन यापन कर रहे थे। पति पत्नी दोनाें ही शराब पीने के आदी थे। दोनों के बीच अक्सर शराब के नशे में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद लड़ाई झगड़ा और मारपीट होता था। बार बार के मारपीट से पत्नी भी तंग आ चुकी थी जिसके कारण वह आवेश में आ गई और टंगिया से उसके सिर में हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला इस समय दो माह की गर्भवती है।
परिजनों को नहीं दी घटना की जानकारी 16 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे जब पत्नी ने अपने पति के सिर में टंगिया मारा तो उस समय घर पर दो छोटे छोटे बच्चे थे। उन लोगों को घटना के संबध में कोई जानकारी नहीं थी। पकड़े जाने के डर से आरोपी पत्नी ने घटना की जानकारी गांव में किसी को नहीं दिया। परिजनों को भी इसकी भनक नहीं लगी। घर पर ही उसका उपचार करा रही थी, अब अचानक रात में (CG Hindi News) उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जब गांव में फैली तो परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, सिर में गहरा चोट का निशान देखकर उनको संदेह हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है। उन लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया तो मामले का खुलासा हुआा और पत्नी ने उसकी हत्या करना स्वीकार कर लिया।