यह भी पढ़ें: महज 70 हजार रुपयों के लिए छोटे भाई का अगवा करने जा रहा था ये काम, महाराष्ट्र बार्डर पर पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को ग्राम लिम्हाटोला निवासी ट्रेक्टर चालक खिलेश्वर मानकर उम्र 29 वर्ष अपने चाचा सालिक राम बढ़ई निवासी कच्चे का ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 19 बीई 1683 को मांग कर ग्राम कच्चे स्थित अपने खेत की जोताई करने के लिए निकला तो उसका बेटा ओमराज मानकर उम्र 3 वर्ष उसके साथ जाने के लिए जिद करने लगा। उसे अपनी गोदी में बैठाकर खेत की जोताई कर दूसरे खेत में जोताई करने के लिए जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे खेत मेड़ को पार करते समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन साल का बच्चा ट्रैक्टर के नीचे और चालक का एक हाथ उसी ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
यह भी पढ़ें: Bastar Railway : बस्तर को मिलेगी दो रेललाइन
जेसीबी की मदद से दोनों को निकाला बाहर
आसपास के लोगों ने जब देखा कि ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दो लोग दब गए तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिन्होंने जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक खिलेश्वर मानकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही गई है।