पुलिस के अनुसार ग्राम आमगांव जिला धमतरी निवासी नंदकुमार नेताम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मुस्कान ट्रेवल्स में कंडक्टर का काम करता है। (kanker news in hindi) नगर के एमजी वार्ड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने वह अपनी बुआ चम्पाबाई मरकाम उम्र 70 वर्ष पति स्व. बुधराम मरकाम के साथ रहता है। 20 जून को वह परिवार से मिलने के लिए आमगांव चला गया था। उस दौरान उसकी बुआ घर में अकेली थी।
28 जून की रात 8 बजे उसे पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दिया कि उसकी बुआ कमरे में जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी है। कमरे में खून के निशान हैं। (cg news today) सूचना मिलते वह एमजी वार्ड बुआ के घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। शव से बदबू आ रही थी। तुरंत कोतवाली में घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंची। शव जमीन पर पड़ा था। शव की जांच करने पर कान के नीचे जबड़ा के पास गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहा था। (kanker news) चोट निशान हत्या की ओर इशारा कर रहा था। शायद किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी धारदार चीज से मारकर उसकी हत्या कर दी। रात में जांच पूरी नहीं होने पर शव को वहीं पर छोड़ घर में बाहर से ताला लगा दिया गया। किसी को अंदर न जाने दिया गया। सुबह फिर से जांच शुरू की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डॉग से नहीं मिली मदद 28 जून की रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला की खून से लथपथ लाश घर में पड़ी है। सूचना मिलते रात में पुलिस पहुंची जो प्राथमिक जांच के बाद वापस लौट गई। जांच के लिए जगदलपुर से फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई। आरोपी तक पहुंचने डॉग स्क्वायड की मदद भी लिया गया। डॉग घटना स्थल को सुंघते हुए कलेक्ट्रेट मार्ग होते हुए एनएच पर पहुंचा।
फुटेज खंगाला जाएगा पुलिस ने बताया कि एमजी वार्ड में जहां पर महिला की हत्या की गई आस पास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। (crime news) कैमरा एसपी ऑफिस में लगा है, लेकिन कैमरा कहां तक कवर कर रहा उसकी जांच की जाएगी। यदि घटना स्थल तक कैमरा कवर कर रहा होगा तो आरोपी की पहचान करना आसान हो जाएगा। नगर में इसके आलावा नेशनल हाईवे में कैमरा लगा है।
मृत मिली महिला का कोई वारिश नहीं है पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या 26 या 27 जून के दरम्यान हुई होगी। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि घर से बदबू आ रही थी। (chhattisgarh news) दरवाजा खुला हुआ था, जिस कारण 28 जून की रात में घर में जाकर देखे तो चम्पा बाई का शव जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था। उन लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व उसके भतीजा नंदकुमार नेताम को दिया। (cg crime news) शव से बदबू आ रही थी उससे अनुमान लगाया जा रहा कि उसकी मौत दो दिन पहले हुई होगी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
पुलिस ने बताया कि मृतिका चम्पाबाई नेताम का कोई वारिश नहीं है। बड़े भाई का बेटा नंदकुमार नेताम उसके घर में उसके साथ रहता था। (crime news) बुजुर्ग महिला की देखभाल करता था। उसका पूरा परिवार आमगांव में रहता है। बुजुर्ग महिला की संपत्ति का कोई वारिश नहीं था। संदेह हो रहा है कि संपत्ति या जमीन के लालच में परिवार के लोग ही उसकी हत्या कर सकते हैं। (cg crime news) या फिर आपसी रंजीश के चलते किसी ने घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है। (kanker news) इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुट गई है।