CG News: जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, केसुरबेड़ा गांव निवासी प्रसाद मातलाम और प्रमिला हिडको ने थाना में बताया कि उनकी बेटियां शुष्मा मातलम (7) और सुमन हिड़को (7) शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी सहेलियों के साथ टीरकी नदी को पार कर जामुन फल खाने के लिए गए थे। फल तोड़कर वापस घर आ रही थीं।
नदी के तेज बहाव में बही बच्चियां
इस दौरान नदी पार करते समय दोनो बच्चियां नदी के तेज बहाव में गई। गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगीं। दोनों को डूबता देख साथ में गए अन्य बच्चे दौडकर गांव पहुंचे। घरवालों को सूचना दी। जैसे ही घरवालों को सूचना मिली, वैसे ही तुरंत गांव के लोग और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों को तत्काल नदी से बाहर निकाला। CG News
आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है।
दोस्तों ने बचाने की कोशिश की
नदी पार करते समय दोनो बच्चियों के साथ गए दोस्तों ने उन्हें पानी में बहता देखकर पकड़ने की कोशिश की। CG News लेकिन, दोनों पकड़ में नहीं आए। दोनों बच्ची नदी के गहरे पानी में चले गए जहां डुबने से उनकी मौत हो गई।
बच्चोें की जान बच सकती थी, अगर…
टिरकी नाला केशुरबेडा व आसपास के ग्रामीण रोजाना कुछ न कुछ काम में नदी पार करते है। घटना के समय कोई भी नदी के पास नहीं था। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर कोई आ जाता तो संभव था कि दोनों बच्चियों को डूबने से बचाया जा सकता था। गांव में छाया मातम
दोनो बच्चियों की नदी में डूबकर मौत होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।
CG News देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। लोग अपने काम काज छोड़कर परिवार के साथ खड़े हैं।
गांव से आध किमी दूर है नदी
CG News: टिरकी नदी गांव केशुरबेड़ा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है, जिसके चलते परिजन व गांव के लोग समय पर नदी के पास नही पहुंच पाए। दोनों बच्च्यिों की जान चली गई।