scriptCG News: रास्ते में फेंक देंगे… दीवाली से पहले एजेंट-कंडक्टरों का आतंक! यात्रियों से की जा रही मनमानी वसूली | CG News: More than 38 percent recovery on bus tickets | Patrika News
कांकेर

CG News: रास्ते में फेंक देंगे… दीवाली से पहले एजेंट-कंडक्टरों का आतंक! यात्रियों से की जा रही मनमानी वसूली

CG News: दीवाली से पहले बस टिकट पर 38% तक ज्यादा वसूली ने दिवाला निकाला। एजेंट-कंडक्टर क्षमता से ज्यादा यात्री बिठा रहे और मनमानी वसूली कर रहे हैं।

कांकेरOct 28, 2024 / 04:56 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कांकेर में बस एजेंटों और कंडक्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। यात्रियों को रोजाना इनकी मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर त्योहारों के दौरान जब बसों में भीड़ बढ़ जाती है, यात्रियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

CG News: टिकिटों पर 38 फीसदी तक ज्यादा वसूली

दीपावली जैसे त्योहार की वजह से बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में बसों की टिकिटों पर 38 फीसदी तक ज्यादा वसूली की जा रही है। एक यात्री जीवन लाल साहू ने बताया, वह जगदलपुर से धमतरी जा रहा था। जब वह रॉयल बस सीजी 04 इए 0233 में सवार हुआ, तो बस एजेंट ने उससे 500 रुपए किराया मांगा।
साहू ने एजेंट से कहा, टिकट में तो 360 रुपये लिखा है, फिर वह इतनी अधिक राशि क्यों मांग रहा है? इस पर एजेंट का व्यवहार बदल गया। उसने धमकी दी, तुम बस चलाते हो या हम? हमें पता है कितना पैसा लेना है। चुपचाप पैसे दो, वरना आधे रास्ते में फेंक दूंगा।

महिलाओं तक को नहीं छोड़ा बीच रास्ते उतारने की धमकी

सिर्फ पुरुष यात्री ही नहीं, बल्कि बस में बैठी महिलाओं के साथ भी इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं। साहू ने बताया कि उनकी बस में 5-6 महिला यात्री भी थीं। जब महिलाओं ने किराए में बढ़ोतरी का विरोध किया, तो एजेंट और कंडक्टर ने उन्हें भी बत्तमीजी से पेश आकर बस से उतारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

CG bus accident: सडक़ छोड़ खेत में जा घुसी यात्रियों से भरी सिटी बस, मच गई चीख-पुकार, 30 यात्री थे सवार

बसों में खड़े रहने के लिए मजबूर यात्री

यह पहली बार नहीं है जब यात्रियों के साथ ऐसा हुआ है। इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। यात्रियों का कहना है कि वे लगातार इस मनमानी से परेशान हैं। लेकिन सवाल यह है कि परिवहन विभाग आखिर क्यों चुप है? त्योहार के समय बसों में बहुत भीड़ होती है।
यात्रियों का कहना है कि बसों में जगह नहीं होने पर भी उन्हें बैठने के लिए मजबूर किया जाता है। एजेंट यह कहते हैं, बस के अंदर जगह है। फिर भी खड़े रहने के लिए मजबूर कर देते हैं। यात्रियों को गायों और बैल की तरह बसों में भरा जाता है। ऐसे में सफर करना उनके लिए एक कठिनाई बन गया है।

आरटीओ पर सवाल

CG News: कांकेर के परिवहन विभाग को इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। फिर भी अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लोग पूछने लगे हैं कि आरटीओ होने का भी कोई मतलब है? परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वे संपर्क में नहीं आए। यात्रियों का कहना है कि मनमानी से बचाने विभाग पीछे हट रहा है।

Hindi News / Kanker / CG News: रास्ते में फेंक देंगे… दीवाली से पहले एजेंट-कंडक्टरों का आतंक! यात्रियों से की जा रही मनमानी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो