CG News: कांकेर भानुप्रतापपुर के पास वाहन का नदी में गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक क्रूजर वाहन का टायर फटने से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। वहीं इस हादसे के दौरान वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। नदी के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत तैरकर वाहन तक पहुंचे और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।