scriptCG Garba: गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश में मनाही, नहीं तो शिवसेना करेगी विरोध… | CG Garba: Entry of non-Hindus is prohibited in Garba, | Patrika News
कांकेर

CG Garba: गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश में मनाही, नहीं तो शिवसेना करेगी विरोध…

CG Garba: कांकेर जिले में शिवसेना के पदाधिकरी ने कहा कि नवरात्र में गरबा का आयोजन किया जाता है। गरबा की आड में सनातन धर्म को अपमानित करने वाले चीजे भी हो रही है जिसका शिवसेना विरोध करती है और …

कांकेरOct 06, 2024 / 01:39 pm

Shradha Jaiswal

latest news
CG Garba: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शिवसेना के पदाधिकरी ने कहा कि नवरात्र में गरबा का आयोजन किया जाता है। गरबा की आड में सनातन धर्म को अपमानित करने वाले चीजे भी हो रही है जिसका शिवसेना विरोध करती है और गरबा का आयोजन करने वालों को अगाह करती है कि अगर गरबा की आड़ में सनातन धर्म को अपमानित किया गया तो वह इसका विरोध कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Garba: नवरात्री में दिखा रास Garba का माहौल, लोगों में दिखा गजब का उत्साह

CG Garba: आधार कार्ड जांचने के पश्चात ही श्रद्धालुओं को पंडालों में प्रवेश

महेश दुबे ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में गरबा का आयोजन किया जा रहा है। गरबा में गैर हिंदू भी प्रवेश कर रहे हैं। इन दुर्गा पूजा पंडालों के आयोजकों/आयोजन समिति से कहा है कि वह पंडालों के बाहर गैर हिंदू प्रवेश निषेध की एक बड़ी तख्ती लगावे और यदि संभव हो सके तो आधार कार्ड जांचने के पश्चात ही श्रद्धालुओं को पंडालों में प्रवेश देवें। पंडालों में स्वयंसेवक नियुक्ति करें ताकि ऐसे गैर हिंदू तत्वों का प्रवेश रोका जा सके इनके साथ ही शहर के असामाजिक तत्वों नशीली पदार्थ सेवन करके आते हैं उस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
समस्त गरबा पंडालों में अश्लील वस्त्र या शरीर दिखाने वाला वेस्त्रों से सुसज्जित महिलाओं माताएं बहनों से हमारा आग्रह है कि वे धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए शालीन पोशाकों में ही गरबा आयोजन में आवे ताकि गैर हिंदुओं को कुछ भी बोलने का मौका ना मिल सके। हम हिंदू हैं और हमारे संस्कृति सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सनातन धर्म का मर्यादा मान सम्मान बढ़े। ऐसा वेशभूषा में सम्मिलित होकर प्रत्येक व्यक्ति भगवा तिलक लगाकर अभिनय करें। जिससे हमारे आने वाले युवा पीढ़ी संस्कारवान हो सके।

Hindi News / Kanker / CG Garba: गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश में मनाही, नहीं तो शिवसेना करेगी विरोध…

ट्रेंडिंग वीडियो