scriptCG First Phase voting : धुर नक्सल प्रभावित कालेपाल में पहली बार हो रही वोटिंग तो… इस केंद्र में वोटिंग करने अब तक कोई नहीं पहुंचे | Patrika News
कांकेर

CG First Phase voting : धुर नक्सल प्रभावित कालेपाल में पहली बार हो रही वोटिंग तो… इस केंद्र में वोटिंग करने अब तक कोई नहीं पहुंचे

CG First Phase voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग जारी है।

कांकेरNov 07, 2023 / 10:04 am

Kanakdurga jha

 धुर नक्सल प्रभावित कालेपाल में पहली बार हो रही वोटिंग

धुर नक्सल प्रभावित कालेपाल में पहली बार हो रही वोटिंग

कांकेर। CG First Phase voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग जारी है। धुर नक्सली क्षेत्र कालेपाल में इस बार पहली बार वोटिंग हो रही है। वहीं कई केंद्रों में अब तक किसी ने वोट नहीं डाला।

नक्सलियों के धमकी भरे परचे और बैनर लगाने के बाद कई ग्रामीण दहशत में है। इस वजह से अब तक कई केंद्रों में किसी ने भी वोट नहीं डाला। बता दें कि मिनपा, नक्सली आतंक से प्रभावित इलाका है। यहां सुरक्षा जवान तैनात है और मतदान केंद्रों कड़ी व्यवस्था की गई। फिर भी लोग नक्सलियों के खौफ से वोट डालने नहीं जा रहे। वहीं कालेपाल में मतदान करने लोग कतार में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल ने डाला वोट, पूर्व नक्सली कमांडर ने भी पहली बार किया मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।

Hindi News/ Kanker / CG First Phase voting : धुर नक्सल प्रभावित कालेपाल में पहली बार हो रही वोटिंग तो… इस केंद्र में वोटिंग करने अब तक कोई नहीं पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो