scriptCG Crime News: 15 साल की नाबालिग को लेकर युवक फरार, जब पुलिस ने पकड़ा तो इस हाल में थे दोनों, गिरफ्तार | CG Crime News boy absconding with 15 year old minor police caught in this condition arrested | Patrika News
कांकेर

CG Crime News: 15 साल की नाबालिग को लेकर युवक फरार, जब पुलिस ने पकड़ा तो इस हाल में थे दोनों, गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में 15 साल की नाबालिग को युवक लेकर फरार हो गया।

कांकेरMay 20, 2024 / 07:37 am

Kanakdurga jha

CG Crime News
CG Crime News: नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने पांच दिन के अंदर ढूंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 12 मई को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 15 साल की नाबालिग पुत्री 10 मई को अपने कमरे में जाकर सो गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Love Affair: बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. 12 साल की बच्ची को दिल्ली भगाकर नाबालिग ने कर ली शादी

11 मई की सुबह 6 बजे प्रार्थीया जब सोकर उठी तो पता चला कि सुबह 4 से 6 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने कांकेर से रायपुर तक लगभग 90 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा था। मोबाइल चेंज कर रहा था। पुलिस ने आरोपी द्वारा खरीदे गए नए सिम का लोकेश ट्रैस किया। उसका लोकेशन 1200 किमी दूर बिहार के बीरबर गांव में मिला। टीम बिहार भेजी गई। यहां कांकेर में ही रहने वाले 26 साल के आरोपी शिवा वाल्मिकी के कब्जे से नाबालिग को छुड़वाया गया।

Hindi News / Kanker / CG Crime News: 15 साल की नाबालिग को लेकर युवक फरार, जब पुलिस ने पकड़ा तो इस हाल में थे दोनों, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो