Train Cancelled : नागपुर रेल लाइन में ब्लॉक, 24 बड़ी एक्सप्रेस हुई कैंसिल, इन ट्रेनों का भी बदला मार्ग
सुकमा में ढेर हुआ था एक नक्सली, नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की की थी हत्या Big Breaking News : कल ही सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली का एनकाउंटर किया था। (naxal attack) इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा-बीजापुर सीमा पर दो ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी। (kanker naxal attack) नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। (naxal attack) हालांकि कोयलीबेड़ा के इलाकों में जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। (3 naxal killed)