कांकेर

Bear Attack: मॉर्निंग वॉक में निकले युवक पर टूट पड़ा भालुओं का झुंड, शख्स की खोल दी खोपड़ी

Bear Attack: तीनों भालुओं ने मिलकर उसकी खोपड़ी तक खोल दी। ग्रामीणों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना वन विभाग को दी।

कांकेरJan 21, 2025 / 02:14 pm

Love Sonkar

cg news

Bear Attack:कांकेर जिले के चारामा में भालुओं का आतंक जारी है। चारामा वन परिक्षेत्र के कुर्रुभाट गांव में आज सुबह फिर से मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया। इस घटना में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: Kanker News: शहर में भालुओं का आतंक जारी, व्यापारी के घर में दिखे.. लोगों में दहशत का माहौल
तीनों भालुओं ने मिलकर उसकी खोपड़ी तक खोल दी। ग्रामीणों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

भालू के हमले दो लोगों की मौत

कांकेर वन मंडल से लगा तार भालू के हमलों की खबर सामने आते रहती है। दो दिन पहले भी डोगरकट्टा गांव में भालू के हमले से दो लोगों की मौत और दो लोग घायल हो चुके हैं।

Hindi News / Kanker / Bear Attack: मॉर्निंग वॉक में निकले युवक पर टूट पड़ा भालुओं का झुंड, शख्स की खोल दी खोपड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.